Yogi 2.0 : जौनपुर जिला अस्पताल में अनुपस्थित चल रहे दो डाक्टरों को मुख्यमंत्री ने किया निलंबित

जौनपुर, जागरण संवाददाता। जिला अस्पताल में तैनात दो डाक्टरों को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सूचना जारी कर निलंबित कर दिया है। शुक्रवार की सुबह ट्वीटर के जरिए यह जानकारी मिलते ही अस्पताल में खलबली मच गई। स्वर्गीय उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में तैनात पैथालाजिस्ट डाक्टर सत्येंद्र कौशल सिंह व आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी डाक्टर डीपी सिंह वर्ष 2021 से ही बिना जानकारी के अनुपस्थित चल रहे थे। इसकी रिपोर्ट सीएमएस की ओर से शासन को भेजी जाती थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर दोनों डाक्टरों को निलंबित कर दिया।
जौनपुर जिले में पूर्व में जांच के दौरान सामने आया था कि दो चिकित्सक साल भर से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं। दोनों के अनुपस्थिति के बाबत कोई सूचना या जानकारी किसी को नहीं थी। यह प्रकरण तब चर्चा में आया जब बिना काम किए दोनों वेतन उठाते रहे। इस बाबत सूचना मिलने के बाद चिकित्सा अधिकारियों के संज्ञान में मामला आया तो प्रकरण की जांच शुरू हुई। खोजबीन के बाद भी दोनों सामने नहीं आए तो इस आशय की रिपोर्ट को आगे बढ़ा दिया गया। प्रकरण में जौनपुर जिले में लापरवाही का यह बड़ा मामला शासन की पुष्टि में भी सही पाए जाने के बाद से ही कार्रवाई की तलवार लटक रही थी। आखिरकार इस मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम कार्यालय की ओर से कार्रवाई की सूचना इंटरनेट मीडिया में भी शेयर कर दी गई।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार स्वर्गीय उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में तैनात पैथालाजिस्ट डाक्टर सत्येंद्र कौशल सिंह और आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी डाक्टर डीपी सिंह वर्ष 2021 से ही बिना जानकारी के लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। उनके आने की कोई भी सूचना न मिलने के बाद से ही विभाग में कार्रवाई की तलवार लटक रही थी। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद उनके गैर हाजिर रहकर वेतन उठाने की जानकारी की रिपोर्ट सीएमएस की ओर से शासन को भेज दी गई। इस मामले में शासन की ओर से भी पुष्टि की गई तो प्रकरण सही पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने गंभीरता से लेते हुए दोनों को निलंबित कर दिया गया।