YET 2022 : यशस्वी इंट्रेंस टेस्ट-2022 में भाग लीजिये बनिये पीएम यंग अचीवर्स, कक्षा 9 और 11 के छात्रों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के अन्तर्गत YET 2022 का आयोजन निर्धारित टाप क्लास स्कूल सार्वजनिक (केन्द्रीय, राज्य, स्थानीय निकाय) या सहायता प्राप्त स्कूल या निजी स्कूलों की कक्षा 9 और कक्षा 11 में पढ़ने वाले पिछड़ी जाति और विशेष वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिये किया जायेगा। केवल वे अभ्यर्थी जिन्होंने शैक्षिक सत्र 2021-22 में 8वीं, 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। वे परीक्षा में आवेदन करने, उपस्थित होने के पात्र हैं।
उक्त जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि परीक्षा का आयोजन YET 2022 कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में आयोजित कराया जायेगा। परीक्षा में बैठने के लिये आवश्यक पात्रता के संबंध में उन्होंने बताया कि आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए। उसे ओबीसी या ईबीसी या डीएनटी श्रेणी से सम्बन्धित होना चाहिए। उन्हें टाप क्लास स्कूल में अध्ययनरत होना चाहिए। उन्हें 2021-22 में कक्षा 8 या कक्षा 10 (यथा संदर्भित) उत्तीर्ण होना चाहिए।
माता-पिता, अभिभावक की सभी स्रोतों से आय 2.5 रुपये लाख प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। लड़के एवं लड़कियां दोनों आवेदन करने के पात्र हैं। लड़कियों के लिए आवश्यक पात्रता लड़कों के समान ही है। यह परीक्षा 11सितंबर को आयोजित की जायेगी। उक्त योजना के अन्तर्गत कक्षा 9 के लिये 75,000 रुपये एवं कक्षा 11 के लिये 1,25,000 रुपये अवार्ड के रूप में दी जायेगी।
अधिक जानकारी के लिये वेबसाइट https://yet.nta.ac.in पर विजिट कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जनपद वाराणसी के टाप क्लास स्कूल सार्वजनिक(केन्द्रीय, राज्य, स्थानीय निकाय) या सहायता प्राप्त स्कूल या निजी स्कूल हो सकते हैं। इन स्कूलों में कक्षा 9 एवं 11 में अध्ययनरत छात्र-छात्रा ओबीसी एवं अन्य छात्रों को “पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम” के अन्तर्गत लाभ हेतु वेबसाइट https://yet.nta.ac.in पर आवेदन 26 अगस्त तक किया जा सकता है।