YariApp.com स्टार्टअप इंडिया और आत्मनिर्भर भारत मुहिम का एक बहुत अच्छा सन्देश होगा। Social Network

यदि आपको भी किसी मेड इन इंडिया सोशल मीडिया एप की तलाश थी तो आपकी तलाश अब खत्म हो गई है।
भारत में 50 करोड़ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन दुःख की बात यह है कि इनमें से अधिकतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विदेशी कंपनियों का आधिपत्य है, जिससे डाटा की गोपनीयता और डाटा के आधिपत्य को लेकर बहस तेज हो गई है। ऐसे में मेड इन इंडिया एप को लेकर बहस हो रही है और चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद लोग घरेलू एप्स को डाउनलोड कर रहे हैं।

YariApp को 20 से अधिक आईटी प्रोफेशनल्स जैसे फाउंडर मृत्युंजय सिंह एंड धरना सिंह और टीम मेंबर आदिल , अभिषेक , निकेत, यूसुफ ने तैयार किया है। YariApp भारत में बनी पहली सोशल मीडिया सुपर एप है।
डेटा प्राइवेसी पर विशेष जोर
आमतौर पर सोशल मीडिया पर डेटा प्राइवेसी को लेकर सवाल खड़े होते हैं. इसलिए इस देसी सोशल मीडिया ऐप में डेटा प्राइवेसी को सबसे ज्यादा ध्यान में रखा गया है. जानकारी के मुताबिक YariApp में यूजर का डेटा सुरक्षित रहेगा और बिना अनुमति केे कोई तीसरी पार्टी नहीं ले सकेगी.

यारी एप्प के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय कैबिनेट मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह , कैंट विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव , साईं ग्रुप के चेयरमैन श्री गोपाल सिंह, चेतमणि ऑर्नामेंट्स & जेवेलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सौरभ अग्रवाल जी, पीएमसीपीएल के चेयरमैन श्री अम्बर जी और निखिल पोट्रेट के मालिक निखिल चौरसिया।
सोशल मीडिया की दुनिया में इस ऐप को फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे दिग्गजों से टक्कर मिलेगी। यह ऐप अभी 8 भाषाओं में उपलब्ध है और इसे 10 हजार से ज्यादा बार गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया जा चुका है। प्ले स्टोर के मुताबिक, इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट हो सकते है और चैट कर सकते हैं। इसके अलावा डेली फ्री न्यूज़ पढ़ सकेंगे और साथ ही नियर बाई लोगो से बात करने के साथ कुछ भी कंटेंट लिख कर पैसे कमा सकते है । ऐप डिवेलपर्स का कहना है कि प्राइवेसी को बहुत जरूरी समझा गया है और इसके सभी सर्वर भारत में ही हैं।
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आत्मनिर्भर भारत मुहिम का ऐलान किया था। इसके तहत ऐन्टरप्रेन्योर्स और इनोवेटर्स से अपील की गई थी कि वे देश में ऐप्स डिवेलप करें। बता दें कि भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स को देश में बैन कर दिया है। इसके बाद मेड इन इंडिया ऐप्स में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली।
YariApp स्टार्टअप इंडिया और आत्मनिर्भर भारत मुहिम का एक बहुत अच्छा सन्देश होगा।
इस प्रोग्राम को पीएमसीपीएल और चेतमणि ऑर्नामेंट्स & जेवेलर्स के द्वारा स्पोंसर और सपोर्ट किया गया है