World Mosquito Day: मच्छरों के काटने वाली जगह पर क्या लगाएं? ये 5 घरेलू चीजें खुजली और जलन की करेंगे छुट्टी

World Mosquito Day 2022: मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल 20 अगस्त को मच्छर दिवस मनाया जाता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, मच्छरों के काटने के बाद खुजली और जलन को कम करने के 5 तरीके.
World Mosquito Day 2022: हर साल 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाएगा. इसी दिन 1897 में सर रोनाल्ड रॉस ने एनोफिलीज मच्छर के पेट के ऊतकों में मलेरिया परजीवी की खोज की थी. मलेरिया एक ऐसी बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से होती है और हर साल लाखों लोग इससे ग्रसित हो जाते हैं. ऐसे में इससे बचाव और इस बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल 20 अगस्त को मच्छर दिवस (Mosquito Day) मनाया जाता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, मच्छरों के काटने के बाद खुजली और जलन को कम करने के 5 तरीके.
मच्छरों के काटने पर लगाएं ये चीजें | Apply These Things On Mosquito Bites
1) बर्फ लगाएं
मच्छर के काटने के बाद सूजन और खुजली को कम करने के लिए आप 5-10 मिनट के लिए इस जगह पर आइस पैक लगाएं. इससे लालिमा को कम कर सूजन और खुजली से निजात पाई जा सकती है.
2) सोडा-पानी मिश्रण
मच्छर के काटने पर अगर आपको बहुत ज्यादा खुजली हो रही है, तो आप बेकिंग सोडा और पानी का मिश्रण बनाकर मच्छर काटने वाली जगह पर लगाएं, ये खुजली को कम करने में मदद कर सकता है.
3) शहद
शहद में एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो किसी भी प्रकार के घाव, लालिमा, जलन या खुजली को कम करने का काम करते हैं. ऐसे में अगर आपको मच्छर काट लें, तो आप इसकी सूजन और खुजली को कम करने के लिए शहद लगा सकते हैं. इससे आपको जल्दी आराम मिलेगा.
4) तुलसी
अगर बच्चों को मच्छर काट लें तो उन्हें आप तुलसी के पत्तों का लेप लगा सकते हैं. इससे खुजली से राहत मिलती है और मच्छर काटने पर उसके निशान भी नहीं पड़ते हैं.
5) एलोवेरा
घर में कई लोग एलोवेरा या ग्वारपाठे का पौधा लगाते हैं. यह हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है और अगर आपको मच्छर काट लें, तो आप इस एलोवेरा को अपने शरीर पर डायरेक्ट रब कर सकते हैं या इसका गूदा निकालकर इसे मच्छर काटने वाली जगह पर लगा सकते हैं. इससे खुजली और जलन से राहत मिलती है और यह शरीर को ठंडक भी देता है.