WhatsApp हुआ फुल्प्रूफ सिक्योर, कोई नहीं ले पाएगा स्क्रीनशॉट, यूजर्स बना पाएंगे अपना एनिमेटेड अवातर

नई दिल्ली, टेक डेस्क। वाट्सएप यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नये-नये अपडेट्स जारी करता है। अब वाट्सएप एक और नये फीचर पर काम कर रहा है। इससे आपका चैट ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा। नया फीचर आने के बाद व्यू वंस मैसेज का स्क्रीनशाट लेना आसान नहीं होगा। इसकी मदद से आप अपनी चैट को अधिक सुरक्षित रख पाएंगे। इससे पहले व्यू वंस मैसेज फीचर को भी यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया था। इस फीचर से किए गए मैसेज को केवल एक बार ही देखा जा सकता था। नये फीचर्स के बाद व्यू वंस मैसेज से किए गए मैसेज को वाट्सएप स्क्रीनशाट के लिए ब्लाक कर देता है। ऐसे में दूसरे यूजर उसे सिर्फ एक बार देख सकते हैं। इतना ही नहीं, कोई उस मैसेज को न तो सेव कर सकता है और न ही उसका स्क्रीनशाट लिया जा सकता है।
WhatsApp यूजर्स बना पाएंगे खुद का एनिमटेड अवतार
वाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर ला रहा है, जिसकी मदद से वे अवतार फोटो तैयार कर सकेंगे। इस फीचर के माध्यम से यूजर वीडियो काल का जवाब देते हुए एनिमेटेड अवतार फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर अवतार फीचर को किस तरह सेलेक्ट और कस्टमाइज कर सकते हैं, इसकी जानकारी वाट्सएप इंफार्मेशन पोर्टल पर दी गई है। साथ ही, बैकग्राउंड कलर चुनने से लेकर अवतार प्रोफाइल फोटो बनाने तक की सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि मेटा के स्वामित्व वाली त्वरित संदेश सेवा में जल्द ही एक नया फीचर जुड़ेगा। एनिमेटेड अवतार फीचर अभी शुरुआती चरण में है। आम लोगों के लिए उपलब्ध होने में थोड़ा समय लग सकता है।