Weather Update Today: यूपी के इन जिलों में अगले 2 दिन होगी भारी बारिश , IMD का येलो अलर्ट जारी

नई दिल्ली, एजेंसी। देश के कई राज्यों में लगातार भारी बारिश (Heavy Rainfall ) के कारण बुरा हाल है। आम जनजीवन पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 19 अगस्त के आसपास बंगाल की उत्तरी खाड़ी पर निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव में हल्की बारिश की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
इस पूर्वानुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा के कुछ हिस्से बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं। गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, उत्तराखंड, राजस्थान समेत ज्यादातर राज्यों में आज भी बारिश के आसार हैं। IMD के मुताबिक, सौराष्ट्र और कच्छ इलाकों में आज भारी बारिश होगी। कोंकण और गोवा में 20 और 21 अगस्त को बारिश होगी। वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 18 से 21 अगस्त तक मध्यम बारिश के आसार है। ओडिशा में आज से 20 अगस्त तक गरज के साथ हल्की बारिश होगी। झारखंड में 19 और 20 को, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में 19 से 21 अगस्त तक कई इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है।
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, सोनभद्र समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। लो प्रेशर एरिया की वजह से तेज हवाएं चल रही हैं। मानसून के ट्रफ रेखा से ऊपर जाने की स्थिति में बारिश की संभावना बनेगी। यूपी में अगले 2-3 दिनों तक बादल जमकर बरस सकते हैं। मौसम विभाग ने यूपी के 40 जिलों में 19 अगस्त तक बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2-3 इसी तरह का मौसम रहेगा। इन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर , बरेली, पीलीभीत, बाराबंकी, कानपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो वहीं बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक 18 अगस्त को सौराष्ट्र , कच्छ और 20- 21 अगस्त को कोंकण और गोवा में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं 21 अगस्त तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के साथ गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, में भी बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में 21 अगस्त तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी और अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह 21 अगस्त को बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है। 22 अगस्त तक ओडिशा में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां पर वीकेंड में थोड़ी-बहुत बारिश होने की संभावना है। आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा। मौसम विभाग ने आज आसमान में बादल छाने कि संभावना जताई है। यहां आज और कल बारिश नहीं होगी। 20 से 23 तारीख तक बारिश होने कि संभावना जताई गई है और 21 तारीख के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ओडिशा के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने ओडिशा के 20 जिलों में आज यानी गुरुवार को भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। इसके साथ ही 17 जिलों में शुक्रवार को बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी के बीच ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक कटक, पुरी और खुर्दा सहित 20 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। शुक्रवार को कटक, केंद्रपाड़ा और संबलपुर सहित 17 जिलों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। मौसम कार्यालय ने शनिवार को कालाहांडी और पश्चिमी ओडिशा के सात जिलों में बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
मौसम के मुताबिक 18 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर एवं बाड़मेर जिलों को छोड़कर ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी आएगी। वहीं अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहने एवं छुटपुट स्थानों पर बारिश होने की सम्भावना रहेगी। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 21 अगस्त से बारिश का नया दौर शुरू होगा।