प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा के निधन पर काशी में शोक की लहर, CM Yogi ने जताया दुख

वाराणसी। प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा का शुक्रवार की भोर में निधन हो गया। इससे काशी में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा कार्यकर्ताओं व योगी आदित्यनाथ फैंस क्लब की ओर से दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री ने पीएम की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री की मां का निधन शुक्रवार की भोर में साढ़े तीन बजे हुआ। प्रधानमंत्री दिवंगत मां की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। शव को कंधा दिया और मुखाग्नि दी। इसका समाचार मिलते ही देश में शोक की लहर दौड़ गई। उनके संसदीय क्षेत्र काशीवासी भी शोकाकुल हो गए। सीएम योगी ने पीएम के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट किया कि एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय व अपूर्णीय क्षति है। पीएम की पूज्य माता जी का निधन दुखद है।
कोई कार्यक्रम स्थगित नहीं
प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से सूचित किया गया है कि पीएम के आज के सभी कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किए जाएंगे। पीएम का कोई भी कार्यक्रम स्थगित नहीं हुआ है। पीएम के परिवार ने भी सभी से अपील की है कि वे अपना कार्यक्रम स्थगित न करें। उन्हें यथावत पूर्ण करें। यही मां हीराबा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।