Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा ने ‘घमंडी’ कहने वाले मनोज देसाई के छुए पैर, थिएटर मालिक ने कहा- ‘वे एक अच्छे लड़के हैं’

Liger star Vijay Deverakonda touches Gaiety Galaxy owner Manoj Desai feet: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्कसेसफुल स्टार विजय देवरकोंडा अपनी हालिया रिलीज फिल्म लाइगर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर ने बायकॉट ट्रेंड पर बयान दिया था और अपनी फिल्म को लेकर कहा था- ‘कौन रोकेगा देख लेंगे’, जिसके बाद से उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा था। एक्टर के इस बायान से आहत होकर मुंबई के मराठा मंदिर और गेयटी गैलेक्सी थिएटर के मालिक मनोज देसाई ने विजय को ‘घमंडी’ कहा था। वहीं अब उन्होंने अपने दिए बयान के लिए विजय से माफी मांगी है।
रविवार को विजय देवरकोंडा ने मनोज देसाई से मुलाकात की और उनसे अपने दिए बयान के लिए माफी भी मांगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया। विजय देवरकोंडा से मिलने के बाद थिएटर मालिक मनोज देसाई उनसे काफी इंप्रेस हुए हैं और उन्होंने एक्टर को भला-बुरा कहने के लिए माफी मांगी है। मनोज देसाई ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में सिर्फ दो लोगों से सॉरी कहा है और वे हैं अमिताभ बच्चन और विजय देवरकोंडा।
बातचीत में मनोज देसाई ने विजय देवरकोंडा की तारीफ करते हुए कहा, “वह असल में बहुत अच्छे लड़के हैं, मैं उनसे हमेशा प्यार करता रहूंगा। उसका उज्ज्वल भविष्य है और मैं वादा करता हूं कि मैं उनकी सभी फिल्म लूंगा। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।”
वहीं, विजय ने साफ किया कि वह न केवल अपने दर्शकों का सम्मान करते हैं बल्कि प्यार भी करते हैं और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने के लिए लगातार 30 दिनों तक प्रचार पर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह दर्शकों के लिए फिल्में बनाते हैं और वह उसी से बने हैं। इसके अलावा, उन्होंने जिक्र किया कि, ऐसे लोगों का एक ग्रुप है जो हमेशा फिल्म के बायकॉट के लिए आवाज उठाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वे किसी हीरो या हीरोइन का बहिष्कार कर रहे हैं, यह पूरी टीम के बारे में है जो इस पर और उनके परिवारों पर काम कर रही है।