Video: अमेरिका में बेटे के साथ रेस्टोरेंट पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर के साथ हुआ मजेदार वाकया, सुनाया दिलचस्प किस्सा

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) का एक वीडियो वायरल (Viral News) हो रहा है। जयशंकर ने इस वीडियो में उनके और बेटे के साथ अमेरिका में घटी एक मजेदार घटना का किस्सा सुनाया है। विदेश मंत्री ने बताया कि ये घटना साल 2021 की है। उस दौरान वो अमेरिका गए थे और अपने बेटे के साथ एक रेस्टोरेंट गए थे। तभी उनके साथ एक मजेदार वाकया हुआ।
जयशंकर ने खुद ये किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि जब वो अपने बेटे के साथ रेस्टोरेंट गए थे तो उनसे कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट मांगा गया था। इस वीडियो को उद्यमी अरुण पुदुर ने शेयर किया है। जयशंकर कहते हैं, ‘मैं साल 2021 में अमेरिका गया था। उस वक्त उड़ानों से प्रतिबंध हटा दिया गया था। बेटे ने कहा कि हम एक रेस्टोरेंट जा रहे हैं। रेस्टोरेंट पर हम दोनों से कोविड वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट मांगा गया। मैंने अपना फोन निकाला और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाया।’
जयशंकर आगे बताते हैं, ‘मैंने अपने फोन पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाया जबकि मेरे बेटे ने अपना वॉलेट निकाला और उसमें से एक कागज निकाला। बेटे ने अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाया।’ इसके बाद जयशंकर हंसते हुए कहते हैं कि मैंने अपने बेटे के पेपर की तरफ देखा और खुद से कहा, Okay… अमेरिका कहां और हम कहां हैं।
कई देशों में नहीं ये सिस्टम- जयशंकर
जयशंकर द्वारा मजेदार किस्सा सुनाए जाने के बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं और तालियां बजाते हैं। जयशंकर का इशारा कोविन एप की तरफ था। वो कहते हैं कि अपना फोन लेकर कहीं भी जा सकते हैं और आपका काम हो जाएगा। यह सिस्टम कई देशों में नहीं है। जयशंकर ने ये किस्सा इसी साल 10 जून को सुनाया था। उस वक्त वह आईआईएम बेंगलुरु के एक कार्यक्रम में गए थे। यहां उन्होंने आत्मनिर्भर भारत और मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल को लेकर संबोधित किया था।