Varanasi Weather Update : गर्म पछुआ हवा से धधक रहा वाराणसी और आसपास का इलाका, अभी जारी रहेगी सूखी गर्मी

जागरण संवाददाता, वाराणसी : राजस्थान से आ रही गर्म पछुआ हवा के कारण काशी के साथ पूरा पूर्वांचल धधक रहा है। मंगलवार को भी आसमान से आग बरसती है। हालांकि अधिकतम तापमान में मामूली उतार हुआ था, लेकिन इसका खास असर मौसम पर नहीं पड़ा। भीषण गर्मी की तपिश लोगों को अभी भी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में फिलहाल अभी चिलचिलाती गर्मी से राहत की उम्मीद कम ही दिख रही है।
प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय एवं बीएचयू जियोफिजिक्स विभाग के प्रो. मनोज श्रीवास्तव बताते हैं कि इन दिनों सूखी गर्मी होने से तपिश अधिक पड़ रही है। सोमवार को जहां अधिकतम पारा सबसे अधिक 44.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था वह घटकर 43.6 डिग्री पर आ गया। हालांकि न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 28.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि पश्चिम से आ रही गर्म पछुआ हवा के कारण लू जैसी स्थिति बनी हुई है। अभी कई दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है। प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि अधिकतम पारा घटा, लेकिन न्यूनतम बढ़ने से औसत तामापन अभी वैसे ही बना हुआ है। इसके कारण भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आर्द्रता भी कम हो गई है।
तिथि अधिकतम न्यूनतम
13 मई 43.6 27.6
14 मई 42.2 27.6
15 मई 43.6 27.0
16 मई 44.4 28.0
17 मई 43.6 28.5
भीषण गर्मी में गर्म मौसम की मार इन दिनों जोरों पर है। भीषण गर्मी और उमस के बीच दिन में चलने वाली हवा भी मानो आंच और तपिश के साथ चल रही हो। मगर, इन सभी चुनौतियों के बीच राहत की बात यह है कि बहु प्रतीक्षित मानसून ने देश में अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सक्रियता के साथ अपनी दस्तक दे दी है। इस लिहाज से देश में मानसून ने इस बार करीब सप्ताह भर पहले ही दस्तक दे दी है।
बीते वर्ष 13 जून को सोनभद्र के रास्ते मानसून ने पूर्वांचल में दस्तक दी थी और लखनऊ तक मानसूनी बादलों की सक्रियता एक दिन में हो गई थी। इस बार मानसून छह दिन पहले ही आ चुका है, ऐसे में मानसून की सक्रियता इसी प्रकार बनी रही तो 12-15 जून के बीच मानसून पूर्वांचल में सक्रिय हो जाएगा। किसी कारणवश अगर देरी भी हुई तो 16-20 जून तक मानसूनी सक्रियता का दौर वाराणसी में नजर आने लगेगा। मौसम विभाग ने हालांकि अनुमानों के अनुसार 20 जून को वाराणसी में मानसूनी सक्रियता का अंदेशा जताया है। ऐसे में अगले 25 दिनों के बाद मानसूनी सक्रियता पूर्वांचल में हो सकती है। इसके बाद बादल भी बनेंगे और बूंदाबांदी भी खूब होगी।