वाराणसी : सिंधी सेवा समिति पदाधिकारियों ने ली शपथ, दायित्व निर्वहन का दिया भरोसा

वाराणसी। स्माइल परिवार सिंधी सेवा समिति का आठवां दायित्व ग्रहण समारोह सिगरा स्थित एक होटल में आयोजित हुआ। इसमें संगठन पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई गई। पदाधिकारियों ने ईमानदारी के साथ दायित्वों के निर्वहन का भरोसा दिलाया।
अध्यक्ष पद पर रवि होतवानी ,सचिव पद पर सत्येंद्र मंशानी, कोषाध्यक्ष पद पर सागर सावलानी ने दायित्व की शपथ लीl इसी प्रकार स्माइल महिला संयोजक पद पर स्नेहा सेहता, सीमा रुपेजा, प्रिया गिडवानी ने दायित्व की शपथ लीl सभी पदाधिकारियों को उनके पद की शपथ दीक्षा अधिकारी जय प्रदवानी जी ने दिलाईl मुख्य अतिथि ओपी बदलानी, विशिष्ट अतिथि राजकुमार वाधवानी, मार्गदर्शक एस कुमार सुखवानी की मौजूदगी में शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में रवि सेहता, बादल बत्रा, प्रमोद शर्मा, अमित चांगरानी, प्रकाश रोहित आडवाणी, आशीष कलवानी, विजय वाधवानी, कमल चौथवानी, रोहित मेघानी, सुनील वाधवानी, चंद्र शाह, हिमांशु खट्टर, गौरव आहूजा, महेंद्र लखमनी, नरेश रामचंदानी, दिलीप खत्री, दीपक साधवानी, मुकेश टहलानी ,प्रदीप रामचंदानी आदि रहे।