वाराणसी : पीएम वाणी से महज एक रुपये में हाई स्पीड एक जीबी वाई-फाई डेटा, गांवों में हुई शुरूआत

वाराणसी। पीएम वाणी से गांवों के लोगों को सस्ती व हाईस्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा। दूरसंचार विभाग ने गांवों में इस सेवा की शुरूआत कर दी है। पहले चरण में सहज जनसेवा केंद्र और राशन विक्रेताओं को कनेक्शन का मौका दिया जाएगा। इससे न सिर्फ संचालक को लाभ होगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी मात्र एक रुपये में एक जीबी डेटा मिलेगा।
इंटरनेट सेवा के लिए सबसे पहले सीएससी व राशन की दुकान वाला एक एक्सेस प्वाइंट लगाया जाएगा। इसके बाद व्यावसायिक इंटरनेट कनेक्शन लगेगा। इन सबके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क, लाइसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा। वाई-फाई इंडिया एप के माध्यम से १५० मीटर के दायरे में लोगों को मोबाइल में इंटरनेट एक्सेस की सुविधा मिलेगी। दूरी बढ़ने पर अतिरिक्त डिवाइस लगानी होगी।
दुकानदार कनेक्शन लेने वालों को एक आईडी व पासवर्ड देकर रजिस्टर करेगा। इसके बाद जिसे जैसी जरूरत होगी, वह वैसा रिचार्ज करा सकता है। अभी एक जीबी डेटा के लिए एक रुपये रेट तय किया गया है। इसके लिए दूरसंचार विभाग ने चयनित एजेंसी के कर्मियों को प्रशिक्षण देना भी शुरू कर दिया है।
सौ एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी
ई-डिस्ट्रीक मैनेजर प्रसून अग्रवाल बताते हैं कि पीएम वाणी से प्रति माह एक-दो जीबी डेटा प्रयोग करने वालों को लाभ होगा। अधिक डेटा खर्च करने वालों को भी लाभ मिलेगा। एक रुपये प्रति जीबी अन्य रिचार्ज की तुलना में काफी सस्ता है। पीएम वाणी के इंटरनेट की स्पीड सौ एमबीपीएस रहेगी। मोबाइल में इंटरनेट काफी तेज चलेगा।