Varanasi MLC Election 2022 : वाराणसी एमएलसी के लिए 26 बूथों पर हो रहा मतदान, तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में

MLC Election 2022 वाराणसी जिले में एक निर्दल और एक सपा व एक भाजपा से उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं। सुबह आठ बजे से 26 बूथों पर मतदान शुरू हुआ और शाम चार बजे तक मतदान संपन्न हो जाएगा।
वाराणसी, जागरण संवाददाता। वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के किए शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। वाराणसी के 11 बूथों पर मतदान के लिए सुबह आठ बजे से ही पोलिंग पार्टियों के निर्देशन में मतदान हो रहा है। सभी पार्टियों एक दिन पूर्व बूथों का कमान संभाल लिया।
इस चुनाव में चर्चित एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह मैदान में हैं। इसके अलावा दो अन्य सपा प्रत्याशी उमेश यादव व भाजपा प्रत्याशी डा. सुदामा पटेल भी किस्मत आजमा रहे हैं। इस तरह इस चुनाव में तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। अन्नपूर्णा सिंह इससे पूर्व भी इस सीट से एमएलसी रही हैं। इसके साथ ही इसी परिवार का पिछले ढाई दशक से इस सीट पर कब्जा बना हुआ है। हालांकि, विधानसभा चुनाव में जिले के आठों सीट पर कब्जा कर भाजपा का हौसला बुलन्द है। इस चुनाव में भाजपा कितना करिश्मा कर पाएगी यह 12 अप्रैल को मतगणना के दिन दिखेगा। सपा भी इस सीट को पाने के लिए जी जान लगाएगी। सब मिलाकर इस बार चुनाव दिलचस्प होना तय माना जा रहा है।
निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक सुभाष चन्द्र शर्मा ने पहले ही अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि चुनाव ईमानदारी से होना चाहिए। किसी भी तरह के प्रलोभन आदि के मामले आने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। नक्सली क्षेत्र चंदौली के नौगढ़ में प्रत्याशियों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था दिया जाए। मतदान के बाद भदोही व चन्दौली से मजिस्ट्रेट की अगुवाई में बैलेट बॉक्स वाराणसी लाने की व्यवस्था हो।
वाराणसी समेत तीन जिले में 4949 मतदाता : वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में 4949 मतदाता है। वाराणसी में 1875, चंदौली में 1720 व भदोही में 1354 मतदाता वोट करेंगे।
26 बूथ पर होगी वोटिंग : मतदान नौ अप्रैल को निर्धारित है। वाराणसी में 11, चंदौली में 09 व भदोही में 06 सहित कुल 26 बूथ बनाए गए हैं।
ये कर रहे हैं वोटिंग : वाराणसी में प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में वाराणसी, भदोही व चंदौली जिला शामिल है। इन तीनो जिले के ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, पार्षद के अलावा सांसद, विधायक समेत प्राधिकरण में निर्वाचित अन्य सदस्य वोटिंग कर रहे हैं।