वाराणसी
वाराणसी : नील गाय से टकराई इनोवा कार, डाक्टर घायल

वाराणसी। चोलापुर क्षेत्र के रौना खुर्द गांव के समीप इनोवा कार नील गाय से टकरा गई। इससे कार सवार चौबेपुर के कादीपुर कला गांव निवासी चिकित्सक डा. वीरबहादुर सिंह को चोटें आईं। वहीं कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
चिकित्सक शनिवार की देर रात कार से कहीं जा रहे थे। जैसे ही रौना खुर्द गांव के समीप पहुंचे, तभी अचानक नील गाय रास्ते में टकरा गई। इससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चिकित्सक को भी हल्टी चोटें आईं।
घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। नील गाय न सिर्फ किसानों के लिए बल्कि राहगीरों के लिए भी परेशानी बन गई हैं। उनकी वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं। खासतौर से बाइक सवारों के लिए खतरा अधिक है।