वाराणसी : अतिक्रमण पर चला नगर निगम का डंडा, सीढ़ी ध्वस्त कराया, मची खलबली

वाराणसी। अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी है। इसी क्रम में नगर निगम की टीम ने नगर में जगह-जगह अवैध पक्के निर्माण को ध्वस्त कराया। वहीं अवैध तरीके से पार्क किए गए वाहनों को हटवाकर रास्ता खाली कराया। ताकि लोगों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े। अभियान से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।
पिशाच मोचन स्थित नगर महापालिका कालोनी मजदूर संघ कार्यालय से कॉलोनी के मार्गों पर और पार्क में गाड़ियां खड़ा कर अवैध रूप से अतिक्रमण करने के सम्बंध में शिकायत मिली थी। इस पर अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच घोषणा कर वाहन स्वामियों को सख्त चेतावनी देते हुए सभी वाहनों को हटवा दिया गया। वहीं नरहरपुरा नरहरेश्वर महादेव मंदिर के दाहिने तरफ़ गली में लगाए गए ईंटो को उखाड़ कर चबूतरे का निर्माण कराए जाने पर राजस्व विभाग को पैमाईश के लिए सूचित कर दिया गया। ककरमत्ता स्थित कालोनी में मार्ग पर सीढ़ी और पोल लगा कर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मिली थी। इस पर मार्ग से पोल हटवाने के साथ ही सीढ़ी ध्वस्त करा दी गई।
बीएलडब्ल्यू स्थित कालोनी के गेट पर गुमटी और ठेला लगा कर मार्ग अवरुद्ध करने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमटी और ठेला हटवा कर मार्ग खाली करवा दिया गया। ट्राफिक इंस्पेक्टर जितेन्द्र यादव तथा बीएचयू पुलिस चौकी प्रभारी आदित्य राय और पुलिस बल के सहयोग से लंका क्षेत्र में घोषणा कर अवैध रूप से वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया। रविदास गेट से बीएचयू गेट, ट्रौमा सेंटर, कामधेनू अपर्ट्मेंट और वापस रविदास गेट तक सघन अभियान चालते हुए सडक के दोनो ओर अवैध ठेले और वाहानों को हटवा कर सडक और पटरी को खाली कराया गया। साथ ही एक गाडी अवैध सामान जब्त किया गया।