वाराणसी : नागरिक सुरक्षा पोस्ट ने जलवाया अलाव, समाजसेवियों से आगे आने की अपील की

वाराणसी। नागरिक सुरक्षा पोस्ट छह चौक की ओर से बांसफाटक इलाके में अलाव की व्यवस्था कराई गई है। जगह-जगह अलाव जलवाए गए। इससे कड़ाके की ठंड में लोगों को काफी राहत मिली। लोगों की सुविधा के लिए आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति तक अलाव जलवाया जाएगा।
पोस्ट वार्डेन विमल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नगर निगम प्रशासन की ओर से गोदौलिया से चौक इलाके के बीच कहीं भी अलाव नहीं जलवाया जा रहा है। इस समय बनारस में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे न सिर्फ जनजीवन, बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। ऐसे में पोस्ट की ओर से बांसफाटक इलाके में अलाव की व्यवस्था करवाई गई है।
बताया कि आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति तक अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी। चिह्नित स्थानों पर नियमित अलाव जलवाए जाएंगे। उन्होंने समाजसेवियों से भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की अपील की। कहा कि समाजसेवी संस्थाएं व सुविधा संपन्न लोग कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। इस दौरान निधि देव अग्रवाल, पवन पांडेय, भुवन नारायण सिंह, रंजन चटर्जी, देव मनोज अग्रवाल, मृत्युंजय चक्रवर्ती, अभिषेक त्रिपाठी, देवव्रत मुखर्जी, चेतन अग्रवाल आदि रहेl