Varanasi City Weather Update : बंगाल की खाड़ी से पहुंची नमी करा रही है बरसात, नोट कर लें मानसून की विदायी की डेट

पूर्वांचल में लगातार मानसूनी बादल रह रहकर बारिश करा रहे हैं। बादलों की आवाजाही की वजह से तापमान में भी कमी होने लगी है तो दूसरी ओर धूप खिलने के बाद उमस में भी इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग की ओर से पूरे सप्ताह बारिश की संभावना जताई गई है। आने वाले कुछ दिनों में मानसूनी बरसात पूर्वांचल सहित वाराणसी को राहत देती रहेगी। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार पूर्वांचल सहित कई इलाकों में लोकल फैक्टर की वजह से बादलों की सक्रियता हो रही है और बंगाल की खाड़ी से मिलने वाली नमी की वजह से बारिश भी हो रही है।
वाराणसी में बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। बारिश जहां 22 मिमी गुरुवार की देर शाम तक दर्ज की गई वहीं रात से लेकर सुबह तक भी रह रहकर बरसात जारी रही। वहीं आर्द्रा अधिकतम 97 फीसद और न्यूनतम 93 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में मौसम का रुख लगातार बदलाव की ओर बना हुआ है तो मौसम विभाग ने भी पूरे सप्ताह बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के आंकड़े कह रहे हैं कि दूसरे हाफ में मानसून ने बेहतर बारिश कराई है। हालांकि, यह पूर्व में कम हो चुकी बारिश की भरवाई पूरी तरह से नहीं कर पा रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे सप्ताह बेहतर बारिश की उम्मीद है। आने वाले कुछ घंटों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। बारिश इस सप्ताह हुई तो आगे भी मानसून के बेहतर बने रहने की उम्मीद है। हालांकि, अब मानसून की सक्रियता मात्र माह भर तक और शेष है। अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मानसूनी बादल भी विदायी ले लेंगे।