Varanasi City Weather : बंगाल की खाड़ी से पहुंची नमी ने कराई बरसात, पूरे सप्ताह बारिश की उम्मीद

Varanasi Weather Update: मौसम विभाग के अनुमानों के अनुसार ही बुधवार की सुबह से बरसात हो रही है। जबकि रात में भी पूर्वांचल के कई जिलों में बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों में बादलों की सक्रियता का दौर नए सिरे से नए इलाकों में भी होगी। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी से आने वाले बादल और मानसूनी सक्रियता का दौर है। इसकी वजह से ही बिहार के बाद उत्तर प्रदेश में भी बादलों की सक्रियता का रूख रहना तय है। जबकि इस पूरे सप्ताह मौसम विभाग ने मानसूनी सक्रियता का रुख रहने की उम्मीद जताई है।
वाराणसी में बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। इस दौरान 11 मिमी तक बारिश भी दर्ज की गई। जबकि मंगलवार को 72 फीसद अधिकतम आर्द्रता और 64 फीसद न्यूनतम आर्द्रता दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में बुधवार की सुबह बादलों की सक्रियता का दौर बना हुआ है। जबकि बंगाल की खाड़ी से आई नमी का स्तर बुधवार की सुबह 90 फीसद से अधिक चला गया।
लोकल हीटिंग का असर होने के बाद बादलों की सक्रियता और भी सघन होने की उम्मीद है। इसकी वजह से आने वाले दिनों में भी मौसम का रुख बदले रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी सक्रियता का रूख अब दोबारा उत्तर भारत में शुरू हो चुका है। मौसम का रुख सामान्य होने की ओर होने के साथ ही मानसूनी सक्रियता लोगों को राहत देने लगी है। आगे तापमान में भी कमी के संकेत हैं। वहीं बंगाल की खाड़ी में दोबारा मानसूनी सक्रियता का असर अभी पश्चिम बंगाल तक ही है। यह 24 घंटों के बाद दोबारा पूर्वांचल में दस्तक दे देगा। इसकी वजह से बारिश की संभावना अब बढ़ गई है।