वाराणसी : एम पास मशीन से अब जमा होंगे यूजर्स चार्ज, आज से शुरू होगी नई व्यवस्था

वाराणसी। काशीवासी अब घर बैठे यूजर्स चार्ज जमा कर सकेंगे। इसकी शुरूआत एम पास मशीन से होगी। दो जनवरी से शहर में यह व्यवस्था शुरू होगी। नगर आयुक्त प्रणय सिंह इसकी शुरुआत करेंगे। नगर निगम प्रशासन ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है।
पहले चरण में शहर के सौ वार्डों में एम पास मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। हर वार्ड में एक-एक मशीन दी जाएगी। इसके अलावा क्यूआर कोड से भी भुगतान की सुविधा मिलेगी। दोनों ही डिवाइस के जरिए भुगतान की इस नई सुविधा से आमजन को काफी सहूलियत होगी। वहीं नगर निगम की आय भी बढ़ेगी।
नगर आयुक्त बताते हैं कि पहले यूजर्स चार्ज की मैनुअल रसीद मिलती थी। इस पर कई लोग संदेह व्यक्त करते थे। अब इस नई व्यवस्था को शुरू किया जा रहा है। इससे लोगों के पास भुगतान के चार माध्यम हो जाएंगे। लोग कैश, कार्ड, क्यूआर कोड और चेक के माध्यम से लोग भुगतान कर सकते हैं। तीन दिनों के अंदर चेक क्लीयरेंस होगा। इससे सहूलियत के साथ समय की भी बचत होगी।