UP Politics : पांच साल सीएम रहे अखिलेश यादव को एमएलसी उम्मीदवार की उम्र पता नहीं, बोले- ओमप्रकाश राजभर

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कम उम्र के कारण सपा की विधानपरिषद सदस्य के प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा। कहा कि पांच साल सीएम रहे अखिलेश यादव को यह पता नहीं है कि एमएलसी उम्मीदवार की उम्र क्या होनी चाहिए । जान बूझकर कम उम्र की उम्मीदवार को प्रत्याशी घोषित किया गया है। अप्रत्यक्ष रूप से सपा ने एमएलसी चुनाव में भाजपा को समर्थन के लिए कम उम्र का उम्मीदवार उतारा था।
पिपनार गांव में स्थापित महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सभी विपक्षी दल उनके ऊपर हमलावर है। यह वहीं दल है जो सरकार में रहते हुए अति पिछडों,अति दलितों के हक-अधिकार दिलाने के प्रति मौन थे। अति पिछड़े ,अति दलितों की आवाज उठाने के कारण ही उनका विरोध किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि सपा गाजीपुर से पद यात्रा शुरू कर रही है, यह मेरी उपलब्धि है। बरसात के मौसम में कभी पद यात्रा नहीं निकलती है। सपा बरसात में निकाल रही है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ जयनाथ राजभर,लल्लन राजभर,पंकज दुबे,अजय सिंह,सुनील सिंह,रुद्रप्रताप सिंह,जयलाल राजभर,बृजेश राजभर उपस्थित रहे।
एमएलसी चुनाव में प्रत्याशी घोषित करने में न्यूनतम उम्र की अर्हता का भी ध्यान नहीं रखा
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद उपचुनाव (UP Vidhan Parishad By Election) में अपनी किरकिरी करा ली। पार्टी ने एमएलसी चुनाव में प्रत्याशी घोषित करने में न्यूनतम उम्र की अर्हता का भी ध्यान नहीं रखा। मुख्य विपक्षी दल सपा ने एमएलसी पद के लिए 28 वर्ष की आदिवासी महिला कीर्ति कोल (Kirti Cole) को उम्मीदवार बना दिया, जबकि उच्च सदन के चुनाव लड़ने के लिए 30 वर्ष न्यूनतम उम्र पहले से तय है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आदिवासी महिला कीर्ति कोल को चुनाव में उतारकर यह संदेश देने की कोशिश की थी कि भाजपा व सुभासपा दोनों आदिवासी विरोधी हैं, किंतु उनका यह दांव उलटा पड़ गया। अब पार्टी इस मामले में खुद ही घिर गई है।
सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का नामांकन कराने के लिए सोमवार को खुद सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व कई विधायक साथ गए थे। पार्टी के जिम्मेदार किसी भी नेता ने यह तक नहीं देखा कि जिसे नामांकन करा रहे हैं वह चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र का मानक तक पूरा नहीं करती हैं।