UP Politics : जो भी दोषी होगा वह जेल जाएगा, वाराणसी में बोले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो अपराध करेगा और दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उसे जेल भी जाना पड़ सकता है। उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और सभी के साथ समान व्यवहार किया जा रहा है। चाहे वह कोई भी हो।
उन्होंने ये बातें मीडिया से तब कही जब उनसे प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान के खिलाफ कोर्ट द्वारा जेल भेजने की कार्रवाई के विषय में पूछा गया।
केशव प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए कैंटोंमेंट की स्थिति होटल अमाया पहुंचे थे। श्रीकांत त्यागी के प्रश्न पर कहा कि कोई किसी के साथ फोटो खिंचवा ले तो वह दोषी नहीं हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है ऐसे कार्यकर्ता तैयार किए जाएं जो सरकार की नीतियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सक्षम हों। केशव मौर्य अपने दो दिवसीय कार्यक्रम पर मंगलवार को दिन में 11:30 बजे के करीब बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सर्किट हाउस में कुछ समय के बाद प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने के लिए पहुंचे। अपने कार्यक्रम के दौरान वह 10 अगस्त को आराजी लाइन विकासखंड के चौखंडी ग्राम में बन रहे अमृत सरोवर को मौके पर देखने जाएंगे। इसके बाद कुछ अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद प्रयागराज चले जाएंगे।