UP Election 2022: कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, पूर्वांचल की इन आठ सीटों पर उतारे उम्मीदवार

कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है। जिनमें 61 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं।
विस्तार
यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 61 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। इसमें पूर्वांचल के आठ सीटें शामिल हैं। बलिया, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र और मऊ जिले के लिए घोषित आठ प्रत्याशियों में से छह महिलाएं हैं। सोनभद्र से दो, बलिया से तीन, मिर्जापुर, जौनपुर और मऊ से एक प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं।
मऊ जिला-
सदर- मनवेंद्र बहादुर सिंह
बलिया जिला-
रसड़ा- डॉ. ओमलता
सिकंदरपुर- ब्रिजेश सिंह गठ
बैरिया- सोनम बिंद
जौनपुर जिला-
बदलापुर- आरती सिंह
मिर्जापुर जिला-
मड़िहान- गीता देवी
सोनभद्र जिला-
घोरावल- विदेश्वरी सिंह राठौर
दुद्धी एससी- बसंती पनिका
प्रत्याशी की घोषणा के बाद सियासी तापमान बढ़ा
विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए विभिन्न दलों के दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। अपना टिकट फाइनल कराने के लिए दिल्ली से लेकर लखनऊ तक परिक्रमा चल रही है। इसी बीच रविवार को कांग्रेस पार्टी ने मऊ सदर विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी का नाम की घोषणा कर दी है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्वाचित सदस्य माधवेंद्र बहादुर सिंह सोनू सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा के बाद विधानसभा क्षेत्र में सियासी तापमान बढ़ने लगा है। अब तक महज बसपा ने अपने प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर और आम आदमी पार्टी ने सदर से प्रत्याशी के रूप में विक्रमजीत सिंह को मैदान में उतारा है। यहां से भाजपा और सपा समेत कई दलों के पत्ते खुलने अभी बाकी है। संवाद