वाराणसी : पंजाब के ट्रक चालक को मारपीटकर वर्दीधारियों ने लूट लिए 1.11 लाख रुपये, सीपी के निर्देश पर दर्ज हुआ मुकदमा

वाराणसी। रोहनिया थाने के मोहनसराय में वर्दीधारियों ने पंजाब निवासी ट्रक चालक को मारपीटकर 1.11 लाख रुपये लूट लिए। आरोप है कि भुक्तभोगी ट्रक चालक ने दो दिनों तक रोहनिया थाना व मोहनसराय चौकी के चक्कर काटे, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। अंततः सीपी अशोक मुथा जैन से गुहार लगाई। उनके निर्देश पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पंजाब प्रांत के रूपनगर जिले के किरत साहिब के साहपुर बेला निवासी बलवीर सिंह का ट्रक रवींद्र सिंह चलाता है। ट्रक मालिक के अनुसार रवींद्र माल लेकर पश्चिम बंगाल से आ रहा था। मोहनसराय बाइपास के पास तीन बाइक पर सवार तीन वर्दीधारियों व एक अन्य ने ट्रक को रोक लिया। तलाशी के दौरान कागजात दिखाने के बावजूद चालक की पिटाई की गई। ट्रक के केबिन में रखे 1.11 लाख रुपये लूट लिए।
बताया कि ट्रक में नशीला पदार्थ मिलने की बात कहते हुए छोड़ने के लिए रुपये मांगने लगे। खलासी जरनैल सिंह की डंडों से पिटाई की गई। मालिक का आरोप है कि अक्टूबर में भी 36 हजार रुपये लूट लिए गए थे। बलवीर का आरोप है कि रोहनिया थाने पर शिकायत करने पहुंचे तो उन्हें डांटकर भगा दिया गया।