अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराया, चालक की मौत

जौनपुर । नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जमालापुर बाबतपुर मार्ग पर हथेरा गांव के पास शनिवार देर रात ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से केबिन टूटकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोग जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन में फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला तबतक चालक की मौत हो चुकी थी। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी 35 वर्षीय प्रमोद कुमार यादव पुत्र रमेश चंद्र यादव शनिवार की रात ट्रक में केमिकल लेकर मुंबई से वाराणसी की तरफ जा रहा था। जमालापुर बाबतपुर मार्ग पर हथेरा गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गया जिससे केबिन क्षतिग्रस्त होने पर चालक की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई ।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चालक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। प्रभारी निरीक्षक नेवढ़िया विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक के नंबर से ट्रेस कर मालिक को व मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।