Ukraine War: जेलेंस्की ने रूस पर लगाया ऊर्जा आतंकवाद का आरोप, पुतिन बोले- नव-नाजी कीव के साथ टकराव होना ही था

कीव के मेयर विताली क्लिश्को का कहना है कि शुक्रवार को राजधानी कीव में 4,50,000 अपार्टमेंट में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही थी।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन को लेकर अपना सख्त रुख दिखाया है। पुतिन ने कहा कि कीव में नव-नाजी शासन के साथ रूस का टकराव अपरिहार्य था। रॉयटर्स के हवाले से उनका बयान सामने आया है।
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यूक्रेन के ऊर्जा नेटवर्क पर रूसी हमले के बाद जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर ऊर्जा आतंकवाद का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि रूस के हमलों की वजह से यूक्रेन में लाखों लोग सर्दी के मौसम में बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। जेलेंस्की ने कहा कि देश में करीब 45 लाख लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं।
कीव के मेयर विताली क्लिश्को का कहना है कि शुक्रवार को राजधानी कीव में 4,50,000 अपार्टमेंट में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही थी। मेयर ने टेलीग्राम पर लिखा कि मैं राजधानी के सभी निवासियों से अपील करता हूं। जितना संभव हो बिजली की बचत करें, क्योंकि हालात गंभीर बने हुए हैं। सरकारी बिजली कंपनी ‘यूक्रेनेर्गो’ ने शुक्रवार को बताया कि पूरे कीव में आपात बिजली कटौती की जाएगी।
रूस ने हाल के सप्ताहों में यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। जेलेंस्की ने अपने संबोधन में ऊर्जा क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने की रणनीति को कमजोरी का संकेत बताया। उन्होंने कहा कि रूस ऊर्जा आतंकवाद का रास्ता अपना रहा है। हमारे दुश्मन की कमजोरी दिखाता है।