25 हजार के इनामिया समेत दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, तमंचे, कारतूस, आभूषण बरामद

वाराणसी। लोहता व मिर्जामुराद की संयुक्त टीम ने लूट चोरी के आरोपित व पच्चीस हजार रुपये के इनामिया शातिर चोर साहिल और उसके साथी आकाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों के पास से दो तमंचा, चार कारतूस, चोरी के आभूषण व दो बाइकें बरामद किया है।
लोहता पुलिस ने साहिल को सुबह गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस व सोने चांदी के आभूषण, अपाची बाइक बरामद किया है।
पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने इनामिया के पास से शटर को तोड़ने वाली दो फिट का मजबूत लोहे का रिंच बरामद किया है। लोहता थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि जंसा क्षेत्र के भड़ाव गांव निवासी साहिल उर्फ नत्थू के खिलाफ रोहनिया,मिर्जामुराद, कपसेठी, शिवपुर, मंडुआडीह व लोहता थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस प्रशासन ने पिछले दिनों पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से लोहता क्षेत्र के अनंतपुर गांव के रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार साहिल शातिर चोर है। उसका संगठित गिरोह हैं और सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देता है। वहीं साहिल के एक साथी आकाश कुमार पटेल को मिर्जामुराद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह मंगलावीर गांव का निवासी है। पुलिस ने इसके पास से भी एक तमंचा दो कारतूस, नकब लगाने के उपकरण, चोरी के आभूषण और एक बाइक बरामद किया है। पुलिस ने इसे भी जेल भेज दिया।