युवक की दुर्घटना में मौत,हो गया था इंगेजमेंट मार्च में तय थी शादी

तरना,वाराणसी। दोस्त का जन्मदिन में शामिल होने गए चमाव निवासी 22 वर्षीय प्रवीण सिंह की दुर्घटना में मौत हो गई। बाइक पर सवार दूसरे साथी खजुरी पांडेयपुर निवासी यश दुबे की हालत गंभीर है, उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
प्रवीण के भाई सुनील सिंह के अनुसार सोमवार की शाम प्रवीण अपने चार पहिया वाहन से किसी दोस्त के जन्मदिन में शामिल होने गया था वहां पर किसी अन्य दोस्त की स्पोर्ट्स बाइक देख कर चलाने के लिए लिया, उसके साथ यश दुबे भी बैठ गया यूपी कॉलेज से गिलट बाजार की तरफ पंचकोशी मार्ग पर आते समय तीव्र गति होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों बाइक सवार दीवार से जा टकराए।
क्षेत्रीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया पुलिस और परिजनों के सहयोग से घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया जहां प्रवीण सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यश दुबे को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर बीएचयू भेजा। प्रवीण के पिता हृदय नारायण सिंह ने बताया कि प्रवीण का इंगेजमेंट हो गया था और मार्च माह में शादी होनी थी।
कुछ दिन पूर्व ही प्रवीण का प्राइवेट बैंक में नियुक्ति हुआ था जहां उसे एक सप्ताह बाद ज्वाइन करना था। प्रवीण की मौत से घर में हाहाकार मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।