जी20 : वाराणसी में सबसे ज्यादा कार्यक्रम, फरवरी से शुरू हो जाएगी आयोजनों की शृंखला

-सीएम योगी की अगुवाई में प्रदेश फरवरी में जी-20 सम्मेलन की करेगा मेजबानी
-आगरा से होगी कार्यक्रम की शुरुआत तो वाराणसी में होगा प्रदेश का अंतिम कार्यक्रम
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे सबसे अधिक कार्यक्रम
-प्रदेश में होंगे कुल 11 कार्यक्रम, जिसमें से 6 कार्यक्रम अकेले वाराणसी में होंगे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लिए वर्ष 2023 काफी अहम साबित होने जा रहा है। जहां एक तरफ सीएम याेगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन फरवरी में होने वाला है, वहीं दूसरी ओर दुनिया के बीस दिग्गज देशों के समूह जी 20 के सम्मेलन को लेकर फरवरी से अगस्त तक लगभग एक दर्जन आयोजन की मेजबानी उत्तर प्रदेश करेगा। प्रदेश में इसके आयोजनों की शृंखला की शुरुआत आगरा से होगी जबकि अंतिम कार्यक्रम वाराणसी में होना है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं ताकि प्रदेश की विशिष्ट संस्कृति और धरोहरों को वैश्विक फलक पर नई पहचान दिलाई जा सके।
आगरा से होगी सम्मेलन की शुरुआत
प्रदेश में जी-20 सम्मेलन के कार्यक्रम आगरा, लखनऊ, वाराणसी और ग्रेटर नाेएडा में होंगे, जो फरवरी से अगस्त तक अलग अलग मिलाकर कुल 11 दिन चलेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत आगरा से होगी, जहां अलग-अलग महीने में तीन कार्यक्रम होंगे। आगरा में पहला कार्यक्रम फरवरी माह में एम्पावर इंसेप्शन मीटिंग के साथ होगा, जिसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ वुमेन एंड चाइल्ड को नोडल मिनिस्ट्री बनाया गया है। इसी तरह यहां दूसरा और तीसरा कार्यक्रम अगस्त में होगा, जहां पर दोनों कार्यक्रम में कल्चर वर्किंग ग्रुप मीटिंग होगी, जिसमें दोनों कार्यक्रम में मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर नोडल मिनिस्ट्री होगी। प्रदेश की राजधानी में फरवरी माह में डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग मीटिंग होगी, जहां पर दिग्गज अपने विचार रखेंगे। इस कार्यक्रम के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इंफाॅर्मेशन टेक्नेालॉजी नोडल मिनिस्ट्री रहेगी। ग्रेटर नोएडा में अगस्त माह में बिजनेस 20 समिट का आयोजन किया जाएगा, जिसका नोडल सीआईआई को बनाया गया है।