वाराणसी : फ्लाईओवर की लंबाई, चौकाघाट चौराहे की बढ़ेगी चौड़ाई, जाम से मिलेगी मुक्ति

वाराणसी। चौकाघाट चौराहे पर लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए मुकम्मल प्लान बनाया गया है। इसके तहत फ्लाईओवर की लंबाई बढ़ाई जाएगी। वहीं आसपास मौजूद अतिक्रमण को हटवाकर चौराहे को चौड़ा किया जाएगा। इसके अलावा तेलियाबाग की ओर जाने वाले राहगीरों के लिए रैंप बनाया जाएगा। माना जा रहा कि इस योजना से चौराहे पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद बनारस धर्म और आध्यात्म के साथ ही पर्यटन का केंद्र भी बनता जा रहा है। यहां आने वाले सैलानियों की संख्या काफी बढ़ गई है। इससे जाम की समस्या पैदा हो रही है। चौकाघाट चौराहे पर अक्सर भीषण जाम लगता है। ऐसे में इससे मुक्ति के लिए योजना बनाई गई है। प्लान के अनुसार चौकाघाट पुल से आबकारी कार्यालय तक दोनों तरफ अतिक्रमण हटेगा। लोक निर्माण विभाग अपनी जमीन से भी अतिक्रमण हटवाएगा। इसके अलावा रेलवे से भी जमीन ली जाएगी। इस कार्य के लिए लोक निर्माण के साथ ही अन्य विभागों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
फ्लाईओवर के पास पुलिया को चौड़ी किया जाएगा। इसके अलावा आसपास पड़ने वाले चार मंदिरों को पुनः प्राण प्रतिष्ठा के साथ विस्थापित किया जाएगा। फ्लाईओवर की लंबाई बढ़ाने के साथ ही लोगों की सुविधा के लिए चौकाघाट से तेलियाबाग की तरफ रैंप बनाया जाएगा। लोग चौकाघाट की तरफ से चढ़कर तेलियाबाग की तरफ उतर जाएंगे। यहां से सीधे मलदहिया व लहुराबीर की तरफ जा सकेंगे। इसके अलावा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से चौकाघाट की तरफ जाने वाली सर्विस रोड को भी चौड़ा किया जाएगा।