Follow us On Google
क्राइम
Trending

डॉक्टर ने खोला आफताब का राज: चाकू से लगी चोट का कराने गया था इलाज

श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली के एक डॉक्टर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। डॉ. अनिल कुमार के मुताबिक अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या करने और शव को टुकड़ों में काटकर जंगल में फेंकने का आरोपी आफताब मई महीने में उनके पास एक घाव का इलाज कराने गया था, जिस महीने में श्रद्धा की हत्या की गई थी। डॉ. अनिल के मुताबिक आफताब जब इलाज के लिए उनके पास आया था तो वह बहुत आक्रामक और बेचैन था और जब उन्होंने उससे चोट के बारे में पूछा तो कहा कि फल काटते समय उसे चोट लगी है। वह उनसे अंग्रेजी में बात कर रहा था। उसने उन्हें यह भी बताया था कि वह मुंबई से दिल्ली आया है क्योंकि यहां आईटी क्षेत्र में अच्छे अवसर मिल सकते हैं।

आरोपी आफताब

आरोपी आफताब – फोटो : सोशल मीडिया

पुलिस पूछताछ के सिलसिले में दो दिन पहले आफताब को लेकर डॉ. अनिल कुमार के पास गई थी और उनसे इलाज के बारे में पूछा था। डॉ. कुमार के मुताबिक उसके इलाज के बारे में पूछे गए सवाल का उन्होंने हां में उत्तर दिया और सामने आते ही उन्होंने आफताब को पहचान लिया।

उन्होंने बताया कि आफताब मई महीने में एक दिन सुबह के समय उनके पास आया था। उन्हें उनके सहायक ने बताया कि एक व्यक्ति चोट के उपचार के लिए आया है। उन्होंने जब उसकी चोट देखी थी तो पाया कि उसे गहरी नहीं बल्कि सतही चोट थी।

हत्यारोपी आफताब और मृतका श्रद्धा (फाइल फोटो)

हत्यारोपी आफताब और मृतका श्रद्धा (फाइल फोटो) – फोटो : सोशल मीडिया

बता दें कि दक्षिण दिल्ली के महरौली से सामने आई दिल दहला देने वाली वारदात में आफताब अमीन पूनावाला (28) ने लिव-इन रिलेशन में रह रही युवती श्रृद्धा वाकर (26) की हत्या कर उसके शव के करीब 35 टुकड़े कर दिए। महरौली पुलिस ने आरोपी आफताब को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि श्रद्धा वाकर के शव के टुकड़ों को ढूंढा जा सके और पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके। पुलिस को सोमवार शाम तक शव के 35 टुकड़ों में से करीब 13 मिल गए हैं।

सभी टुकड़े हड्डियों में रूप में मिल रहे हैं। आरोपी ने बताया कि उसने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी। उसके बाद शव के टुकड़े घर के बाथरूम में किए और टुकड़ों को धोकर पॉलिथीन में पैक कर फ्रीज में रख दिया। इसके बाद पिट्टू बैग में शव के एक टुकड़े को रखता था और जंगल में फेंक कर आता। इस तरह वह करीब 22 दिन शव के टुकड़ों को फेंकता रहा। वह 22 दिनों तक शव के साथ घर में रहा।

मृतका श्रद्धा वाकर

6 of 14

मृतका श्रद्धा वाकर – फोटो : सोशल मीडिया

हर रात दो बजे वह टुकड़ों को महरौली के जंगलों में फेंकने जाता था। महरौली पुलिस ने करीब छह महीने बाद जब आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है तो उसने ये सनसनीखेज खुलासा किया।

मृतका श्रद्धा

7 of 14

मृतका श्रद्धा – फोटो : सोशल मीडिया

आरोपी युवक का कहना है कि दोनों एक-दूसरे पर संदेह करते थे। उसे शव को ठिकाने लगाने का आइडिया विदेशी क्राइम सीरियल डेक्सटर से आया था। आफताब पुलिस को ये कहकर गुमराह करता रहा कि झगड़ा होने के बाद श्रद्धा छोड़कर चली गई है। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। आफताब को किसी तरह का पछतावा नहीं है।

मृतक श्रद्धा का फाइल फोटो और आरोपी आफताब

8 of 14

मृतक श्रद्धा का फाइल फोटो और आरोपी आफताब – फोटो : अमर उजाला

दक्षिण जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि श्रद्धा मलाड़, मुंबई में रहती थी और आफताब भी मुंबई का रहने वाला है। दोनों की बोंबल डेटिंग एप के जरिए दोस्ती हुई थी। जल्द ही दोनों में प्यार हो गया और मुंबई में सहमति संबंधों में रहने लगे।

श्रद्धा (फाइल फोटो)

9 of 14

श्रद्धा (फाइल फोटो) – फोटो : अमर उजाला

कुछ समय बाद ही इनमें झगड़ा हो गया। ये एक-दूसरे पर संदेह करते थे। इस कारण इनमें झगड़ा होता रहता था। इनको लगा कि वह बाहर घूमने जाएंगे तो सब ठीक हो जाएगा। ये हिमाचल प्रदेश घूमने के बाद दिल्ली आ गए।

आरोपी आफताब

10 of 14

आरोपी आफताब – फोटो : अमर उजाला

15 मई को इन्होंने छतरपुर, महरौली में किराए पर कमरा लिया। तीसरे दिन ही 18 मई को इनमें झगड़ा हो गया और आफताब ने एक हाथ से श्रद्धा का मुंह दबाया। जब श्रद्धा चिल्लाने लगी तो आरोपी ने दूसरे हाथ से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को बाथरूम में रखा।

जंगल में शव के टुकड़े खोजती पुलिस

11 of 14

जंगल में शव के टुकड़े खोजती पुलिस – फोटो : अमर उजाला

उसने शव के चापड़ से करीब 35 टुकड़े किए और फिर फ्रीज में रख दिए। वह रात दो बजे फ्रीज से एक शव का एक टुकड़ा निकलता और महरौली के जंगल में फेंक आता। वहीं, आरोपी आफताब को पता था कि शव को घर में रखने से बदबू आएगी। इस कारण वह घर में हमेशा अगरबत्ती जलाकर रखता था। इसके अलावा उसे रूम फ्रेशनर भी इस्तेमाल करता था। इस तरह उसने करीब 22 दिन में काफी रूम फ्रेशनर खाली कर दिए थे।

Shraddha walker murder case

12 of 14

Shraddha walker murder case – फोटो : अमर उजाला

आरोपी फ्रिज के साइड वाले गेट पर खाने-पीने का सामान रखता था। जबकि उसके अंदर उसने शव के टुकड़े रखे हुए थे। फ्रिज में कोल्ड ड्रिक, पानी, बटर, पेप्सी व दूध आदि सामान रखा हुआ था। आरोपी फ्रीज से हर रोज फ्रीज से खाने-पीने का सामान निकालता था। हालांकि वह खाने का सामान ऑनलाइन मंगाता रहा।

आरोपी आफताब को जंगल में लेकर पहुंची पुलिस

13 of 14

आरोपी आफताब को जंगल में लेकर पहुंची पुलिस – फोटो : एएनआई

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आफताब ने पूछताछ में खुलासा किया है कि श्रद्धा के बारे में कोई संदेह न हो, इसके लिए वह दस दिन तक उसका इंस्टाग्राम चलाता रहा। अगर मृतका का कोई दोस्त उसे मैसेज भेजता था तो वह उसका जवाब भी देता था। 10 जून के बाद उसने मृतका का इंस्टाग्राम व मोबाइल बंद कर दिया था। इसके बाद श्रद्धा के दोस्तों को उसकी चिंता सताने लगी थी।

Shraddha walker murder case

14 of 14

Shraddha walker murder case – फोटो : अमर उजाला

14 सितंबर 2022 को श्रद्धा के भाई श्रीजय विकास वालक को उसके एक दोस्त लक्ष्मण नाडर ने फोन कर बताया कि उसका फोन पिछले 2 महीने से बंद आ रहा है।  इसके बाद पिता ने 6 अक्टूबर 2022 को वसई के माणिकपुर थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।

Author

  • Mrityunjay Singh

    Mrityunjay Singh is an Indian author, a Forensic expert, an Ethical hacker & Writer, and an Entrepreneur. Mrityunjay has authored for books “Complete Cyber Security eBook”, “Hacking TALK with Mrityunjay Singh” and “A Complete Ethical Hacking And Cyber Security” with several technical manuals and given countless lectures, workshops, and seminars throughout his career.

Follow us On Google

Mrityunjay Singh

Mrityunjay Singh is an Indian author, a Forensic expert, an Ethical hacker & Writer, and an Entrepreneur. Mrityunjay has authored for books “Complete Cyber Security eBook”, “Hacking TALK with Mrityunjay Singh” and “A Complete Ethical Hacking And Cyber Security” with several technical manuals and given countless lectures, workshops, and seminars throughout his career.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please disable your Adblocker