Follow us On Google
Uncategorized
Trending

Swiggy की सफलता की कहानी

Online Food Delivery Startup Swiggy Success Story In Hindi : नमस्कार मित्रो आज के इस अंक में हम आपको बताने जा रहे है Online Food Delivery Startup Swiggy Success Story जो कि आज के समय में भारत में घरो पर ऑनलाइन बुकिंग पर खाना पहुँचाने वाली एक उभरती हुई कंपनी बन चुकी है |

ये कहानी उन 3 दोस्तों की है जिन्होंने आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगो को उनके पसंद का खाना किसी भी समय उन तक पहुँचाने के लिए ऑनलाइन आर्डर पर खाना पहुंचाने के लिए  Swiggy की स्थापना की और भारत की फ़ूड इंडस्ट्री (Food Industries) मे काफी तहलका मचा दिया। चलिए अब विस्तारपूर्वक जाने Online Food Delivery Startup Swiggy Success Story की पूरी दास्तान

जाने Online Food Delivery Startup Swiggy के संस्थापको के बारे 

Online Food Delivery Startup Swiggy को 3 दोस्तों ने मिलकर शुरू किया था जिनमे से Shri Harasha और Nandan Reddy ने Birla Institute of Technology and Science (BITS), Pilani से इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण करी है जबकि 3 संस्थापक Rahul ने अपनी शिक्षा आईआईटी खड़गपुर से पूरी की है। इनमे से Shri Harasha और Nandan Reddy ने 1 वर्ष तक अपनी एक लोजिस्टिक्स Startup Bundl को भी शुरू किया था जो कि चल ना सका और बंद हो गया |

जाने Online Food Delivery Startup Swiggy के शुरुआत के बारे में 

Shri Harasha और Nandan Reddy ने अपनी Bundl Startup को बंद करने के बाद Rahul जो कि उस समय Online Fashion Brand “MYNTRA” में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे उनको साथ में लेकर  मार्किट में काफी रिसर्च करके ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी के बिज़नेस की शुरूआत करने की सोची और मंगलौर से वर्ष 2014 में Online Food Delivery Startup Swiggy की नीव रखी |

जाने Online Food Delivery Startup Swiggy के कार्य करने के तरीके के बारे में 

इन 3 मित्रो ने शुरुआत में 6 डिलीवरी बॉय 25 रेस्टोरेंट और एक ऑनलाइन एप्लीकेशन का उपयोग किया और एक लोजिस्टिक कंपनी की तर्ज पर आर्डर से डिलीवरी तक का  पूरा कार्य Swiggy ने अपने हाथों में लिया, जिसके कारण ग्राहकों और रेस्टोरेंट के मालिकों को बहुत फायदा होने लगा| जहाँ एक ओर ग्राहक को एप्लीकेशन के जरिये ऑनलाइन बुकिंग करने पर कम समय में ही अपनी पसंद और स्वाद का खाना मिलने लगा वही दूसरी तरफ  रेस्टोरेंट को नये ग्राहक और आसपास के क्षेत्रों में भी पहचान मिलने लगी |

अब आप ये जरुर सोचते होंगे कि इसमें Swiggy की इसमें कैसे कमाई होती होंगी तो हम आपको बता दे कि Swiggy रेस्टोरेंट से अपना कमीशन और ग्राहकों से Home delivery Charge वसूल करता है जिसके कारण ही उसकी दोनों तरफ से आमदनी होती है। इसके अलावा उसको ऐडवरटाइज़िंग के द्वारा भी काफी अच्छा कमाई हो जाती है।

जाने Online Food Delivery Startup Swiggy को मिले निवेश और उसके विस्तार के बारे में 

धीरे-धीरे Online Food Delivery Startup Swiggy जैसे तेजी से आगे बढ़ रही है वैसे ही कई बड़ी निवेशको ने इसमें अपना फण्ड निवेश करना शुरू कर दिया है और इसको अभी तक करोड़ो रुपये का फण्ड मिल चुका है जो कि कंपनी ने अपनी टेक्नोलॉजी को और मजबूत करने के लिए खर्च किया है |

आज ये कंपनी अपनी जबरदस्त सर्विस और Customer Satisfaction की वजह से भारत के 500 से अधिक शहरों, 75 विश्वविद्यालयों और 1.4 लाख रेस्टॉरेंट्स और 2.1 लाख डिलीवरी बॉय के  साथ हर देश के लगभग सभी छोटे-बड़े शहरों में अपनी सेवा प्रदान कर रही है और लगातार आगे बढ़ती जा रही है |

जाने Online Food Delivery Startup Swiggy को मिले अवार्ड्स के बारे में 

  • Online Food Delivery Startup Swiggy को एक बड़े और बेहतरीन Startup के लिए The Economics Times Startup Awards 2017 में अव्वल स्थान मिल चुका है |
  • Online Food Delivery Startup Swiggy को वर्ष 2017 में India Forbes Under 30 मैगजीन में भी स्थान मिल चुका है |

उम्मीद है दोस्तों आपको स्विग्गी की सक्सेस स्टोरी जरूर पसंद आई होगी और मोटिवेशन भी मिला होगा। 

Author

  • Mrityunjay Singh

    Mrityunjay Singh is an Indian author, a Forensic expert, an Ethical hacker & Writer, and an Entrepreneur. Mrityunjay has authored for books “Complete Cyber Security eBook”, “Hacking TALK with Mrityunjay Singh” and “A Complete Ethical Hacking And Cyber Security” with several technical manuals and given countless lectures, workshops, and seminars throughout his career.

Follow us On Google

Mrityunjay Singh

Mrityunjay Singh is an Indian author, a Forensic expert, an Ethical hacker & Writer, and an Entrepreneur. Mrityunjay has authored for books “Complete Cyber Security eBook”, “Hacking TALK with Mrityunjay Singh” and “A Complete Ethical Hacking And Cyber Security” with several technical manuals and given countless lectures, workshops, and seminars throughout his career.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please disable your Adblocker