वाराणसी
शीतला घाट के पास अचानक धंसी जमीन, मची अफरा-तफरी

वाराणसी। दशास्वमेध क्षेत्र स्थित शीतला घाट पर शुक्रवार शाम अचानक ज़मीन धंस गयी। इसे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गयी। किसी प्रकार पुलिस ने घाट पुरोहितों की चौकियों से बैरिकेडिंग कर स्थिति को संभाला। फिलहाल इस घटना में किसी भी प्रकार के जान माल को कोई हानि नहीं पहुंची है। लोगों की भीड़ को हटाकर घाट को पूरी तरह से खाली करा लिया गया।