Stock Market Update: एशियाई बाजार के दम पर घरेलू शेयर मार्केट में सुधार, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा

Share Market Update: 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 333 अंक की तेजी के साथ 58,744.13 अंक के स्तर पर खुला. इसके अलावा 50 शेयर वाले एनएसई निफ्टी भी चढ़कर खुला. क्रूड ऑयल की कीमत में मामूली तेजी देखी गई.
Share Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई. शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 333 अंक की तेजी के साथ 58,744.13 अंक के स्तर पर खुला. इसके अलावा 50 शेयर वाले एनएसई निफ्टी 17,438.75 के स्तर पर खुला. क्रूड ऑयल की कीमत में मामूली तेजी देखी गई और ब्रेंट क्रूड चढ़कर 91.88 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी
बाजार खुलने के बाद कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी दिखाई दी. सुबह करीब 9.45 बजे सेंसेक्स 657.69 अंक की तेजी के साथ 59,068.67 अंक के स्तर पर देखा गया. वहीं, निफ्टी 187.85 अंक की तेजी के साथ 17,499.65 अंक पर कारोबार करते देखा गया. इस दौरान सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्यादा भारती एयरटेल के शेयर में 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई. निफ्टी के टॉप गेनर्स में BHARTI AIRTEL, HINDALCO, LT, M&M और HCL TECH रहे.
एशियाई बाजार में तेजी का रुख
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों के दम पर एशियाई बाजार में तेजी का रुख रहा. SGX निफ्टी 140 अंक की बढ़त के साथ 17442 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. सोमवार के नतीजों के दम पर अमेरिकी बाजार 2 से 3.5 प्रतिशत उछलकर बंद हुए. डाओ जोंस 551 अंक चढ़कर 30186 पर और नैस्डैक 354 अंक बढ़कर 10676 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 में 2.65 प्रतिशत की बढ़त रही
सोमवार को तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
इससे पहले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी दर्ज की गई. वैश्विक शेयर बाजार में सुधार और रिलायंस इंडस्ट्रीज व आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयर में लिवाली से बाजार में तेजी आई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 491 अंक बढ़कर 58,410.98 अंक पर पहुंच गया. एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी कारोबार के अंत में 126 अंक की तेजी के साथ 17,311.80 अंक पर बंद हुआ.