फर्जी नियुक्ति के मामले में शिक्षक पर हुई एफआईआर से हड़कंप

दुद्धी,सोनभद्र- ब्लाक क्षेत्र के दिघुल कम्पोजिट विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक पर फर्जी नियुक्ति के मामले में हुई एफआईआर से शिक्षा विभाग में हड़कम्प की स्थिति देखी जा रही है। ट्विटर के जरिये पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर आरोपी शिक्षक उमेश राय के विरुद्ध दुद्धी कोतवाली में मुकदमा दर्ज की गई है।
जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी आशीष मिश्रा ने कालेज द्वारा जारी शैक्षिक सर्टिफिकेट की जांच में गड़बड़ी पाने, ग्राम प्रधान से पूछताछ में गांव में इस नाम का कोई व्यक्ति न होने आदि की पुष्टि होने के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दी। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार संतकबीरनगर जिला के धनघटा थानांतर्गत ग्राम महेश्वरपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद द्वारा 1996 से फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी किया जाना बताया गया था।
इसकी शिकायत शिक्षा विभाग में किये जाने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर ट्विटर के जरिये पुलिस को शिकायत की गई थी। फर्जी नियुक्ति के मामले में पुलिस की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मची हुई है। इस बाबत पुलिस उपाधीक्षक श्री मिश्रा ने कहा कि जांच में फर्जी नियुक्ति की आरोप की पुष्टि हुई है, प्राथमिकी दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह मौर्य ने कहा कि उमेश राय की तैनाती दिघुल विद्यालय में है। फर्जी नियुक्ति के संदर्भ में पुलिस द्वारा कार्रवाई की सूचना मिली है। विभागीय कार्रवाई के संदर्भ में अभी तक कोई आदेश ऊपर से नही मिला है। आदेश मिलते ही उसका अनुपालन किया जायेगा।