सिपाही की रंगरलियां: नग्न अवस्था में लोगों ने जमकर पीटा, प्रेमिका से मिलने पहुंचा था घर, पढ़ें पूरा मामला

सुमेरपुर कस्बे में एक सिपाही को प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते हुए अर्ध नग्न हालत में पकड़ लिया गया। स्थानीय लोगों ने उसकी लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे की कांशीराम कॉलोनी में प्रेमिका से मिलने जाना सिपाही को भारी पड़ गया। स्थानीय लोगों ने उसे नग्न अवस्था में पकड़कर धुन दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप है।
बता दें कि जिले में अभी यातायात प्रभारी के दुकानदारों के साथ मारपीट कर सामान फेंकने का विवाद थमा भी नहीं और खाकी को शर्मसार कर देने वाला एक और वीडियो वायरल हो रहा है। सुमेरपुर थाने में कई साल से तैनात जनपद जौनपुर निवासी सिपाही अमन सिंह का सुमेरपुर कस्बे की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है।
इसे लेकर सिपाही अक्सर कांशीराम कॉलोनी जाया करता था। इसको लेकर पड़ोसियों को एतराज था। बुधवार रात जब सिपाही अमन सिंह काली पल्सर से अपनी प्रेमिका को लेकर कांशीराम कॉलोनी पहुंचा और दोनों एक कमरे में बंद होकर रंगरलियां मना रहे थे।
इसी दौरान पड़ोसियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कमरे का दरवाजा खुलवा कर सिपाही अमन को अर्ध नग्न हालत में जमकर पीटा और उसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया है। सदर क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि सुमेरपुर के थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि सिपाही के खिलाफ कार्रवाई कर तुरंत रिपोर्ट भेजें।