
Aftab Shraddha Delhi Mehrauli Murder Case Live: बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पुलिस पूछताछ में रोजाना नए खुलासे कर रहा है। आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को दिल्ली पुलिस आज साकेत कोर्ट में पेश करेगी और उसकी आगे की हिरासत की मांग करेगी। पढ़ें श्रद्धा हत्याकांड से जुड़ा हर अपडेट …
लाइव अपडेट
02:31 PM, 17-NOV-2022
श्रद्धा का सिर व धड़ नहीं मिला
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी बहुत ही तेज दिमाग का है। वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है। वह सोच-समझकर हर बात कर जवाब देता है। इस बीच मृतका के शव के टुकड़े बरामद करने में जुटी पुलिस को बुधवार को भी श्रद्धा का सिर व धड़ नहीं मिला है।
02:12 PM, 17-NOV-2022
श्रद्धा से पीछा छुड़ाना चाहता था आफताब
बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने एक और नया खुलासा किया है। आरोपी आफताब श्रद्धा से पीछा छुड़ाना चाहता था। श्रद्धा और आफताब के बीच आए दिन छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता था।
01:49 PM, 17-NOV-2022
श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद उसका चेहरा जला दिया
दिल्ली पुलिस सूत्र का कहना है कि श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब ने पुलिस के सामने कबूल किया कि पहचान छिपाने के लिए उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद उसका चेहरा जला दिया था। उसने यह भी कबूल किया कि उसने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के तरीके इंटरनेट पर सर्च किए थे।
01:25 PM, 17-NOV-2022
अब कूड़े वाली जगहों की जांच करेगी पुलिस
पुलिस अब कूड़े वाली जगहों पर श्रद्धा के शरीर के टुकड़े खोजने में लगी है। पुलिस ने कूड़ा फेंकने वाली दो जगहो को चिन्हित किया है।
12:54 PM, 17-NOV-2022
सबूत तलाशने के लिए छतरपुर वन क्षेत्र पहुंची पुलिस
श्रद्धा हत्याकांड के मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस सबूत तलाशने के लिए छतरपुर वन क्षेत्र पहुंची है। कल भी पुलिस जंगल में पहुंची थी। कल पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा था।
11:54 AM, 17-NOV-2022
आफताब पिछले 5-6 महीने में सबूत मिटा चुका है: विकास वाकर
श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने कहा कि आफताब शातिर है और पिछले 5-6 महीने में सबूत मिटा चुका है। ऐसे में पुलिस को सच्चाई सामने लाने में थोड़ी दिक्कत होगी। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक आफताब को मौत की सजा नहीं दी जाती।
11:44 AM, 17-NOV-2022
आफताब कभी झूठ बोलता है और कभी सच बोलता है: विकास वाकर
श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने एएनआई से कहा कि दिल्ली पुलिस को आभास हो गया था कि आफताब कभी झूठ बोलता है और कभी सच बोलता है। इसलिए उन्होंने नार्को टेस्ट के लिए आवेदन किया। मुझे लग रहा है कि मुझे न्याय मिलने वाला है। अगर उसने अपराध किया है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए। मुझे हमेशा लगा कि वह झूठ बोल रहा है, मैंने मुंबई और दिल्ली पुलिस से कहा था।
11:20 AM, 17-NOV-2022
आफताब ने शव के पास बैठकर खाया खाना
आरोपी ने खुलासा किया कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसने शव को बाथरूम में रखा। इसके बाद वह आरी लेकर आया था। आरोपी ने खाना मंगाया और शव के साथ ही बैठकर खाना खाया था।
11:11 AM, 17-NOV-2022
आफताब अमीन पूनावाला ने एक और नया खुलासा किया
बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने एक और नया खुलासा किया है। आरोपी आफताब श्रद्धा से पीछा छुड़ाना चाहता था। श्रद्धा और आफताब के बीच आए दिन छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता था। दिल्ली में भी झगड़ा होता था। झगड़ा होना मुंबई में शुरू हो गया था। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह हर रोज के झगड़े से परेशान हो गया था। इसी वजह से वह श्रद्धा से पीछा छुड़ाना चाहता था।
10:55 AM, 17-NOV-2022
आफताब और श्रद्धा पर 300 रुपये का पानी का बिल बकाया
सूत्रों के अनुसार हत्या के बाद आफताब ने खून के धब्बों को साफ करने के लिए बहुत सारे पानी का इस्तेमाल किया, जिसके कारण पानी का बिल ज्यादा आया और बिल लंबित हो गया। पुलिस को जानकारी मिली है कि आफताब और श्रद्धा पर 300 रुपये का पानी का बिल बकाया है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि आफताब नियमित रूप से बिल्डिंग की पानी की टंकी की जांच करने जाता था।
10:41 AM, 17-NOV-2022
श्रद्धा हत्याकांड में नया मोड़
मुंबई की युवती श्रद्धा वाकर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की जाचं में छतरपुर के जिस फ्लैट में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा का कत्ल किया, उस फ्लैट का पानी का बिल भी जांच में अहम सबूत बनेगा।
10:05 AM, 17-NOV-2022
Shraddha Aftab News Live: श्रद्धा के कातिल आफताब की आज साकेत कोर्ट में होगी पेशी, सबूत जुटा रही पुलिस
बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को दिल्ली पुलिस आज साकेत कोर्ट में पेश करेगी और उसकी आगे की हिरासत की मांग करेगी। पुलिस सारे साक्ष्य जुटा रही है। उन्हें जानकारी मिली है कि आफताब और श्रद्धा का 300 रुपये का पानी का बिल बकाया है।