Shehnaaz Gill: बॉलीवुड में एंट्री मिलते ही खुली शहनाज की किस्मत, सितारों संग मिलकर करेंगी ये काम

Shehnaaz Gill Show: शहनाज गिल को लेकर हाल ही में खबर सामने आ रही है कि उन्होंने अपना टॉक शो शुरू कर दिया है और इस शो में पहले गेस्ट के तौर पर राजकुमार राव आने वाले हैं.
Desi Vibes With Shehnaaz Gill: शहनाज गिल एक ऐसी हस्ती हैं, जिनकी उड़ान बिग बॉस 13 से शुरू हुई और वो अब भी बदस्तूर जारी है. शहनाज (Shehnaaz Gill) ने जो कामयाबी की सीढ़ियां चढ़नी शुरू की है, वो अब भी उस पर कायम है. उन्होंने पहले पंजाबी फिल्म में काम किया और अब उन्हें बॉलीवुड में एंट्री करने का भी मौका मिल गया है. वो जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) के साथ उनकी फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में नजर आने वाली हैं और इस बीच शहनाज एक नई शुरुआत कर दी और जल्द ही वो बॉलीवुड सितारों के साथ गुफ्तगू करती नजर आने वाली हैं.
राजकुमार राव के साथ शो
शहनाज गिल ने हाल ही में अपना टॉक शो लॉन्च कर दिया है और इस शो का नाम उन्होंने ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ रखा है. एक्ट्रेस ने ये खुशखबरी अपने सोशल मीडिया पर दी, जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. एक्ट्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो टैंलेंटेड स्टार राजकुमार राव के साथ नजर आ रही हैं.
शहनाज का सपना हुआ सच
शहनाज गिल ने राजकुमार राव के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की हैं और शो का ऐलान किया है. उन्होने अपने चैट शो की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सपने सच होते हैं….. और आज एक ऐसा पल था जो मैंने चाहा वह सच हो गया. मैं हमेशा से टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव के साथ काम करना चाहती थी और आज मैंने उनके साथ अपने पहले चैट शो – ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में गेस्ट के रूप में शूटिंग की. मैं इस समय उड़ रही हूं! मेरी रिक्वेस्ट का सम्मान करने के लिए राजकुमार राव थैंक्यू सो मच, आप जानते हैं कि आप सबसे अच्छे हैं.
शहनाज की फिल्में
शहनाज की इस पोस्ट के बाद से उन्हें लगातार बधाई मिल रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट वायरल हो चुकी है. वहीं, शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘100%’ में भी दिखाई देंगी. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, नोरा फतेही और रितेश देशमुख भी मुख्य भूमिका में हैं और यह अगले साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.