Sawan 2022 : सावन के चौथे और अंतिम सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की लगी कतार

सावन के चौथे और अंतिम सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बैरिकेडिंग में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। इनमें दूर-दराज से आए पुरुष व महिला कांवड़िया भी रहीं। बाबा के दर्शन के लिए रविवार मध्य रात से ही कतार लग गयी थी जो सोमवार तक अटूट चलती रहेगी
भक्तों ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान के बाद पात्रों में जल भरकर काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर रवाना हुए। इस दौरान दशाश्वमेध, काशी विश्वनाथ मंदिर, चौक, ज्ञानवापी आदि मार्गों पर बोल बम व हर हर महादेव का उद्घोष भी करते रहे। मंदिर के गेट नंबर चार से गोदौलिया और मैदागिन तक स्टील की बैरिकेडिंग लगाई है। इसी बैरिकेडिंग से होकर श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं।
दूर-दराज से नंगे पांव आये कांवड़ियों में से कुछ की वेशभूषा भी निराली रही।वहीं गंगा के सलिल धारा में भक्त की डुबकियां लगाने की होड़ दिखी
सावन के चौथे सोमवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ रुद्राक्ष श्रृंगार में दिखते हैं। वैसे तो बाबा श्री काशी विश्वनाथ का प्रतिदिन फूल-मालाओं से श्रृंगार होता है, लेकिन सावन के सभी सोमवार पर बाबा एक अलग ही रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं। सावन के चौथे सोमवार को बाबा का श्रृंगार रुद्राक्ष से किया जाता है, जो बड़ा ही अद्भुत और आकर्षक होता है। यह श्रृंगार शाम के समय भोग आरती से पूर्व किया जाता है। इससे पूर्व पूरे मंदिर परिसर को भी फूल पत्ती मालाओं के साथ ही रुद्राक्ष से भी सजाया गया है।
वाराणसी शहर में ट्रैफिक डायवर्जन
सावन के अंतिम सोमवार पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वाराणसी शहर में ट्रैफिक डायवर्जन है। ऐसे में सोमवार को घर से निकलने से पहले डायवर्जन एक बार जरूर देख लें। गोदौलिया, मैदागिन, गिरजाघर की ओर नो व्हीकल जोन है। सिर्फ पैदल ही आवाजाही कर सकेंगे।
सिर्फ पैदल ही लोग आवाजाही कर सकेंगे। उधर, प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर कछवा रोड, राजातालाब, मोहनसराय, रोहनिया, मड़ौली तिराहा, मंडुवाडीह चौराहा, महमूरगंज फ्लाई ओवर से आकाशवाणी तिराहा, रथयात्रा, गुरुबाग, लक्सा तक एक लेन सिर्फ कांवरियों के लिए रिजर्व रहेगा। साथ ही कांवरियों के वाहन भी लक्सा के आगे नहीं जा सकेंगे।
मैदागिन से आगे केवल पैदल जाने की अनुमति
जौनपुर से आने वाले श्रद्धालुओं को बाबतपुर, तरना, गिलट बाजार, भोजूबीर तिराहा, दैत्रावीर, वरुणा ब्रिज, अंधरापुल चौराहा, तेलियाबाग तिराहा, लहुराबीर चौराहा, कबीरचौरा, मैदागिन चौराहा तक और इसके आगे सिर्फ पैदल जा सकेंगे।
आजमगढ़ से आने वाले चोलापुर, लालपुर पुलिस चौकी, पांडेयपुर चौराहा, हुकुलगंज, ताड़ीखाना तिराहा, चौकाघाट चौराहा से तेलियाबाग, जगतगंज, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन चौराहा तक आएंगे। इसके बाद पैदल यात्रा कर सकेंगे। गाजीपुर-आशापुर मार्ग आशापुर चौराहा, कज्जाकपुरा, भदऊचुंगी, मच्छोदरी कोतवाली, मैदागिन चौराहा तक आएंगे। इसके बाद पैदल ही आगे जा सकेंगे।