लखनऊ समेत 11 शहरों में रिलायंस जियो का ट्रू 5जी लॉन्च

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स)। देश और निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने लखनऊ समेत 11 शहरों में ट्रू 5-जी सर्विस लॉन्च की है। जियो के तरफ से ये अब तक का सबसे बड़ा रोलआउट है।
रिलायंस जियो ने बुधवार को लखनऊ के साथ-साथ त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी में अपनी ट्रू 5जी सेवाओं को लॉन्च किया है। कंपनी अपने यूजर्स को इन शहरों में बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा दे रही है। यूजर्स को इसका लाभ लेने के लिए जियो वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित करने की घोषणा की है।
कंपनी ने अपने बयान में बताया कि मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी के क्षेत्रों सहित त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद और चंडीगढ़ ट्राइसिटी में 5जी सेवाओं को लॉन्च करने वाला देश का पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है। इन सेवाओं का फायदा उठाने के लिए आपको कोई अतिरक्त पैसा नहीं देना होगा।
उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो गुजरात के सभी जिला मुख्यालय, पुणे, मुंबई, दिल्ली एनसीआर के साथ कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और नाथद्वार में अपनी ट्रू 5जी सर्विस पहले ही शुरू कर चुकी है। रिलायंस जियो ने 5 अक्टूबर, 2022 को देश में अपनी 5जी सर्विस की शुरुआत की थी। कंपनी की योजना दिसंबर 2023 तक देश के कोने-कोने में 5जी सर्विस शुरू करने की है।