Follow us On Google
देश

Rajasthan: जिला कलेक्टर पर भड़क गए मंत्री जी…! कार्यक्रम से उठाकर बाहर भेजा

गहलोत सरकार के पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने एक कार्यकम में बीकानेर के कलेक्टर को कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया.  रमेश मीणा कलेक्टर भगतवी प्रसाद के फोन पर बात करने से नाराज हो गए थे. इस घटना को लेकर IAS एसोसिएशन ने विरोध जताया है. 

Rajasthan News: राजस्थान की गहलोत सरकार में मंत्री रमेश मीणा (Minister in Gehlot government Ramesh Meena) एक कार्यकम के दौरान कलेक्टर साहब पर ही बिगड़ गए. राजस्थान के पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने एक कार्यकम में बीकानेर के कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल (Bikaner Collector Bhagwati Prasad Kalal) को कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया. डीएम को बाहर निकालने का वीडियो वायरल हो गया है. कलेक्टर साहब की गलती यह थी कि वो कार्यक्रम के दौरान फोन पर बात कर रहे थे.

कैसे भड़के मंत्री जी?

दरअसल, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री (Panchayat and Rural Development Minister) महिलाओं के आजीविका कौशल की बैठक ले रहे थे. बीकानेर में चल रही इस बैठक में जिला कलेक्टर भी मौजूद थे. मंत्री जी मंच पर बोल रहे थे, इसी बीच कलेक्टर साहब के मोबाइल की घंटी बज गई और वह कॉल रिसीव करके बात करने लगे. फिर क्या था भड़क गए मंत्री जी.

अब मंत्री जी पर दबाव

अब मंत्री रमेश मीणा ने कलेक्टर भगवती प्रसाद को बाहर जाने को कहकर राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी (bureaucracy) को अपने विरोध में खड़ा कर लिया है. इस घटना को लेकर IAS एसोसिएशन ने विरोध जताया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी भी लिखी है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक IAS एसोसिएशन के बैनर तले 24 IAS अधिकारी एक साथ चीफ सेक्रेटरी उषा शर्मा के पास गए और अपना विरोध दर्ज करवाया.

Follow us On Google

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please disable your Adblocker