Uncategorized
Trending
PM Modi Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, आज सुबह ही जापान से आए हैं वापस

नई दिल्ली, एएनआइ। PM Modi Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार सुबह स्वदेश लौट आए। इसके तुरंत बाद उन्होंने कैबिनेट बैठक बुला ली। उनकी अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री जयशंकर समेत कई मंत्री शामिल हुए। जापान के दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री ने क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।
आज होने वाली इस बैठक को लेकर संभावना जताई गई है कि इसमें फिटमैंट फैक्टर पर चर्चा हो सकती है। यदि मोदी सरकार की ओर से इसे मंजूरी मिल जाती है तो बेसिक सैलरी 18,000 की जगह न्यूनतम बेसिक सैलरी बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगी।