PM सुरक्षा चूक मामले में स्मृति ईरानी का सवाल- पुलिस किसके इशारे पर कर रही थी काम
पीएम की सुरक्षा चूक को लेकर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जानबूझ कर प्रधानमंत्री को एक असुरक्षित माहौल में रखा
नई दिल्ली: पंजाब के फिरोजपुर में हुई पीएम की सुरक्षा चूक को लेकर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जानबूझ कर प्रधानमंत्री को एक असुरक्षित माहौल में रखा. यह न सिर्फ निंदनीय बल्कि दंडनीय भी है. उन्होंने पंजाब पुलिस से सवाल किया कि पुलिस के अधिकारी किस बड़े नेता के इशारे पर काम रहे थे?
केंद्रीय मंत्री ने उठाए कई बड़े सवाल
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डीजीपी ने बिना जानकारी के प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा टीम को क्यों कहा कि पूरी व्यवस्था और रूट सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि पंजाब के वो कौन कांग्रेस सरकार में आला अधिकारी हैं जो इस अलर्ट के बाद भी प्रधानमंत्री को सुरक्षा देने के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रहे थे?
‘मैंने कांग्रेस नेतृत्व से किए थे कुछ सवाल’
स्मृति ईरानी ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा को भंग होते देख मैंने कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष कुछ प्रश्न रखे थे. एक टेलीविजन नेटवर्क ने उन प्रश्नों के कुछ चिंताजनक परिणाम राष्ट्र के सम्मुख रखे हैं. पंजाब पुलिस अधिकारियों के बयान एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर सच को उजागर करते हैं
‘किस नेता के इशारे पर काम रही थी पुलिस?’
स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं पूछना चाहती कि आखिर पंजाब के पुलिस आला अधिकारी कांग्रेस के किस बड़े नेता के इशारे पर काम कर रहे थे? पंजाब के सीएम चन्नी पर आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंजाब के सीएम ने पीएम के सुरक्षा प्रोटोकॉल और उल्लंघन के बारे में प्रियंका गांधी वाड्रा को क्यों जानकारी दी? उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्य है कि कांग्रेस के नेता इस गंभीर मामले को बड़े ही हास्यास्पद तरीके से ले रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए कमेटी की घोषित
पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक (PM Narendra Modi Security Breach) के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार (12 जनवरी) को सुनवाई की और जांच के लिए एक 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया. इस कमेटी की अगुवाई सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज इंदू मलहोत्रा करेंगी. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने एनआईए के आईजी, चंडीगढ़ के डीजीपी, पंजाब के ADGP (सुरक्षा) और पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को जांच समिति के सदस्यों के रूप में नियुक्त किया.
क्या है मामला?
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर जाने वाले थे. पीएम मोदी सुबह बठिंडा पहुंचे गए थे और फिर वहां से उनको हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से पीएम ने करीब 20 मिनट तक इंतजार किया. इसके बाद भी जब आसमान साफ नहीं हुआ तो उन्होंने सड़क मार्ग से जाने का फैसला किया.