Petrol-Diesel Price in Varanasi : घर से निकलने से पहले वाराणसी शहर में पेट्रोल-डीजल का 2 मई का जान लें भाव

वाराणसी, जागरण संवाददाता। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार स्थिरता बनी हुई है। तेल की कीमतों को लेकर इन दिनों जनता को राहत महसूस हो रही है। इस लिहाज से एक मई के दिन भी कीमतें लगातार 26 वें दिन भी स्थिर रहा। इस लिहाज से आम आदमी के लिए एक और दिन राहत भरा रहा। तेल कंपनियां बीते 26 दिन से कीमतें नहीं बढ़ा रही हैं। इसके पूर्व भी धीरे धीरे कर पखवारे भर में कीमतों में लगभग दस रुपये प्रति लीटर से ज्यादा का बोझ आम जनता के जेब में डाल दिया गया। तेल कंपनियों की यह खामोशी आम आदमी के लिए राहतभरी मानी जा रही है। क्योंकि, पेट्रोल डीजल के साथ अन्य मदों में भी महंगाई की मार उपभोक्ताओं पर पड़ रही है।
सूबे में लगातार 26 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहने से लोगों को राहत महसूस हो रही है। ईंधन की कीमतों में लंबे समय से बदलाव न होने से लोगों की चिंता अब भी कीमतों में कभी भी इजाफा होने को लेकर बनी हुई है। चिंता यह भी है कि कहीं कीमतें एक साथ बढ़ी तो जेब पर कीमतें कहीं भारी न पड़ जाएं। यूपी में पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर लोग सुबह घर से निकलने से पहले ही बेचैन हो जा रहे हैं।
छह अप्रैल के बाद से तेल की महंगाई से समय अब राहत भरा रहा है। सोमवार को लगातार 26 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं। दूसरी ओर शनिवार अप्रैल को लगातार 26 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में उत्तर प्रदेश में बढ़त दर्ज नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली थी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पेट्रोल डीजल की कीमतें पखवारे भर से अधिक समय से वैसे ही बने हुए हैं। वहीं मई माह की शुरुआत होने के साथ ही उपभोक्ताओं की नजर पेट्रो कीमतों पर निरंतर लगी हुई हैं। कीमतों में और इजाफा हुआ तो माल भाड़े में भी इजाफा होना तय है और वस्तुओं के साथ ही अन्य उत्पादों की कीमतों में इजाफे पर खतरा मंडराने लगा है।
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में पखवारे भर से अधिक समय से बदलाव नहीं किया जा रहा है। वाराणसी के लिहाज से रविवार को लगातार 26 वें दिन भी पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं होने से आम जनता ने राहत महसूस की है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद से एमएलसी चुनाव के बीच पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से फुटकर में पेट्रोल और डीजल की दरों में वृद्धि शुरू होने के बाद चिंता बढ़ रही थी। सरकार महंगाई से मुकाबले के लिए इनकी कीमतों में सुस्त इजाफा कर रही है ताकि पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट का मालभाड़ा में अधिक बढ़ोतरी हो रही है। छह अप्रैल को 80 पैसे प्रति लीटर वृद्धि के साथ पेट्रोल 106.06 और डीजल 97.63 रुपये प्रतिलीटर तक हो गया था। प्रीमियम रेंज में पेट्रोल 110.25 और प्रीमियम रेंज डीजल 100.95 रुपये प्रति लीटर है। तबसे कीमतें वहीं स्थिर बनी हुई हैं।
सीएनजी के दाम 8.60 व पीएनजी घरेलू सात रुपये बढ़े : पेट्रोल-डीजल की महंगाई की मार से मुक्त उपभोक्ता सीएनजी-पीएनजी के लगातार बढ़ते दाम के चलते बेबस अनुभव करने लगे हैं। बीते पखवारे भर में वाराणसी में सीएनजी 8.60 रुपये और पीएनजी घरेलू की कीमतें सात रुपये महंगी हो गई हैं। उपभोक्ताओं की मानें तो पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम की तरह गैसों की महंगाई से लगातार जूझना पड़ रहा है। एक अप्रैल के बाद से ही अभी तक सीएनजी और पीएनजी घरेलू की कीमतों में दो बार इजाफा हो चुका है।
वाणिज्यिक गैस सिलेंडर का भाव 102 रुपये बढ़ा
इस साल कई बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव बढ़ने के बद इस बार वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की बारी आई है। अप्रैल माह में कामर्शियल गैस सिलेंडर का भाव जहां 2410 रुपये ही था। वहीं इस माह से बढ़कर 2512.50 रुपये हो गया है। इसके कारण लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ गई है। हालांकि गनीमत है इस माह घरेलु गैस सिलेंडर का दाम नहीं बढ़ा है।
घरेलू गैस सिलंडर का भव मार्च से ही 1013 रुपये हैं। यही स्थित अप्रैल में थी, और अब मई माह में भी यही स्थिति है। एलपीजी वितरक संघ के अध्यक्ष कुमार अग्रवाल बताते हैं कि 19 किलो वाले वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के भाव में इस बार बढ़ोत्तरी हुई है। अप्रैल में इसका भाव 2410 रुपये था। एक मई से अब 19 किलो का कामर्शियल गैस सिलेंडर अब 2512.50 रुपये में आपूर्ति किया जा रहा है।