शव दफनाने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने

औरैया, 22 नवम्बर (हि.स.)। जिले का फफूंद थाना क्षेत्र के गांव रानीपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा शव को दफनाया जा रहा था। लेकिन कब्रिस्तान के पास रहने वाली महिलाओं ने विरोध कर दिया। जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर महिला को समझा-बुझाकर शव को दफनाया कराया।
फफूंद थाना क्षेत्र के गांव रानीपुर निवासी 45 वर्षीय परवीना पुत्री सत्तार खान मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। उसकी घर पर ही मृत्यु हो गई। गांव में बने कब्रिस्तान में महिला का शव दफनाने के लिए परिजन मंगलवार को लेकर गये। जहां पर पड़ोस में बने मकान मालिक सोनेश्री कठेरिया पत्नी शिव नारायण कठेरिया ने विरोध कर दिया। सोनेश्री ने बताया कि हमारे बच्चे डर जाते हैं। जिसकी वजह से हम शव को दफन नहीं होने देंगे। विरोध की बात जब पुलिस प्रशासन को पता लगी तो मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ अजीतमल से लेकर खुफिया विभाग सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों से बात करके शव को कब्रिस्तान में दफन करवाया।