PBKS vs LSG Probable Playing XI: पंजाब के खिलाफ लखनऊ को करना पड़ सकता है ये बदलाव

PBKS vs LSG Probable Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन में शुक्रवार 29 अप्रैल को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से होन
PBKS vs LSG Probable Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन में शुक्रवार 29 अप्रैल को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से होना है। आईपीएल 2022 के 42वें मैच का ये बड़ा और कड़ा मुकाबला होगा, क्योंकि केएल राहुल के सामने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी होगी, जबकि मयंक अग्रवाल नई टीम का शिकार करना चाहेंगे। ऐसे में क्या कोई बदलाव दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है, ये जान लीजिए।
पहले बात करते हैं पंजाब किंग्स की, जो जीत की पटरी पर लौटने में सफल हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रन से हराने वाली पंजाब किंग्स चाहेगी कि बिना बदलाव के मैदान पर उतरा जाए, क्योंकि टीम का अच्छा कॉम्बिनेशन सीएसके के खिलाफ दिखा था। पीबीकेएस के पास 5 पूर्ण गेंदबाज थे, जबकि लियाम लिविंगस्टोन पार्ट टाइम बॉलर थे। इस तरह टीम का संयोजन अच्छा है और ऐसे में बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आती।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और संदीप शर्मा
वहीं, अगर बात आईपीएल 2022 की नई टीम और अच्छा प्रदर्शन करती आ रही लखनऊ सुपर जाएंट्स की करें तो केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम में भी बदलाव की संभावना नजर नहीं आती, लेकिन कप्तान केएल राहुल चाहेंगे कि अगर आवेश खान पूरी तरह फिट हैं तो फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए। ऐसे में मोहसिन खान को बाहर बैठना होगा, जो पिछले मैच में लखनऊ की टीम के लिए खेले थे।
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, आवेश खान / मोहसिन खान, दुशमंथा चमीरा और रवि बिश्नोई