Parliament Live Updates: केंद्र सरकार बोली- 2020 से 466 गैर सरकारी संगठनों ने विदेशी फंडिंग लाइसेंस के नवीनीकरण से इनकार किया


राज्यसभा – फोटो : राज्यसभा
खास बातें
Parliament budget 2022 session live updates: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज दसवां दिन है। महंगाई के मुद्दे पर राज्यसभा और लोकसभा में आज फिर से हंगामा हुआ। विपक्ष ने केंद्र सरकार से ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने के लिए कहा, साथ ही इस मुद्दे पर पीएम मोदी से बयान देने के लिए भी कहा। संसद से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें अमर उजाला के साथ…
लाइव अपडेट
02:31 PM, 29-MAR-2022
466 गैर सरकारी संगठनों ने लाइसेंस के नवीनीकरण से इनकार कर दिया
केंद्र सरकार ने कहा कि साल 2020 से 466 गैर सरकारी संगठनों ने विदेशी फंडिंग लाइसेंस के नवीनीकरण से इनकार कर दिया है। इसके बाद सरकार ने इनके लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।12:23 PM, 29-MAR-2022
विनियोग और वित्त विधेयक पर आज राज्यसभा में होगी चर्चा
राज्यसभा में विचार और वापसी के लिए सूचीबद्ध विधेयकों में विनियोग विधेयक, 2022 और वित्त विधेयक, 2022 शामिल हैं। इन विधेयकों पर चर्चा के बाद, सदस्यों को 267 नोटिसों के तहत उठाए गए विषयों को रेखांकित करने की अनुमति दी जाएगी और एक श्रम और रोजगार चर्चा होगी। 12:20 PM, 29-MAR-2022
वित्त मंत्री आज पेश करेंगी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संबंधी विधेयक
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आज चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स और कंपनी सेक्रेटरीज (संशोधन) बिल, 2021 पेश करेंगी।12:13 PM, 29-MAR-2022
उपसभापति ने भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम किया: टीएमसी सांसद
टीएमसी सांसद डोला सेन ने राज्यसभा के उपसभापति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जिसके बाद भाजपा सांसदों ने कार्रवाई की मांग की। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। एक वीडियो में डोला सेन को कहते सुना जा सकता है कि हरिवंश ने शून्यकाल में रूपा गांगुली को बोलने की अनुमति देकर भाजपा के कार्यकर्ता जैसा काम किया है। 12:02 PM, 29-MAR-2022
संसद Live: केंद्र सरकार बोली- 2020 से 466 गैर सरकारी संगठनों ने विदेशी फंडिंग लाइसेंस के नवीनीकरण से इनकार किया
Parliament budget 2022 session live updates: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज दसवां दिन है। महंगाई के मुद्दे पर राज्यसभा और लोकसभा में आज फिर से हंगामा हुआ। विपक्ष ने केंद्र सरकार से ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने के लिए कहा, साथ ही इस मुद्दे पर पीएम मोदी से बयान देने के लिए भी कहा।