
इमरान खान पर हमला करने वाले हमलावर का बयान लीक मामले में पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री परवेज इलाही ने पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। वहीं गृह मंत्रालय ने हमले की जांच के लिए उच्च स्तरीय संयुक्त जांच दल (जेआईटी) के गठन के निर्देश दिए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले की जांच के लिए उच्च स्तरीय संयुक्त जांच दल (जेआईटी) का गठन किया जाएगा। इसको लेकर पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने पंजाब प्रांत की सरकार को निर्देश दिए हैं।
गुरुवार देर रात जारी एक बयान के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने इस मुद्दे पर पंजाब सरकार को पत्र लिखा है। इस पत्र में जांच आयोग में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और खुफिया विभाग के अधिकारियों को शामिल करने को कहा गया है। वहीं, इस मामले में केंद्र की ओर से पूरी मदद का आश्वास दिया गया है।
बता दें, पंजाब के वजीराबाद शहर के अल्लाहवाला चौक के पास इमरान खान को गोली मार दी गई। इस हमले में इमरान के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां व खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। उधर, घटना के बाद भीड़ ने हमलावर को पकड़ लिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
हमलावर का बयान लीक मामले में पुलिस अधिकारी निलंबित
इमरान खान पर हमला करने वाले हमलावर का बयान लीक मामले में पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री परवेज इलाही ने पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया की ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही ने इमरान खान पर ‘हकीकी आजादी मार्च’ के दौरान हमला करने वाले संदिग्ध व्यक्ति के कबूलनामे को सार्वजनिक करने के प्रकरण पर संज्ञान लिया है। उन्होंने इस मामले में पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) को जांच के आदेश और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया। संदिग्ध का कबूलनामा लीक होने के बाद, थाना प्रभारी और संबंधित पुलिस थाने के अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि थाने के कर्मचारियों के सभी मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें फोरेंसिक ऑडिट के लिए भेजा जाएगा।
लाहौर से इमरान का पीछा कर रहा था हमलावर
दरअसल, हमलावर ने अपने बयान में कहा कि वह लाहौर से इमरान का पीछा कर रहा है और उनकी हत्या की योजना बना रहा था। उसने कहा, इमरान खान जनता को गुमराह कर रहे हैं। उसने कहा, ‘‘मैंने उन्हें मारने की पूरी कोशिश की। मैं सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था और किसी को नहीं।
इमरान पर हमले के मामले में दो और संदिग्ध गिरफ्तार
इमरान खान पर कातिलाना हमले के मामले में दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों संदिग्धों ने ही खान पर गोलीबारी करने वाले नवीद मोहम्मद बशीर को पिस्तौल और गोलियां बेची थीं।
पूर्व पत्नियों ने उनपर हमले की निंदा की
इमरान खान की पूर्व पत्नियों ने उनपर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने इस बात पर राहत जताई कि ऑपरेशन के बाद उनकी हालत स्थिर है। पूर्व क्रिकेटर से नेता बने खान ने तीन शादियां की हैं। उनकी पहली शादी ब्रिटेन के अरबपति की बेटी जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुई थी। जेमिमा ने कहा कि यह हमें डराने वाली खबर थी। ईश्वर का शुक्र है कि वह ठीक हैं। वहीं, रेहम खान ने ट्विटर पर कहा कि पीटीआई प्रमुख इमरान खान और पार्टी के अन्य सदस्यों पर गोलीबारी हैरान करने वाली और निंदनीय है। हमारे सभी सियासतदां के सार्वजनिक कार्यक्रमों की सुरक्षा को प्रांतीय व संघीय कानून प्रवर्तकों और हमारी एजेंसियों को सुनिश्चित करना चाहिए।