Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की हत्या; बाढ़ से अरबों का नुकसान

पेशावर (एजेंसी)। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में हथियारबंद अज्ञात लोगों ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, मरने वालों में एक पुलिसकर्मी भी था।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब औरकजई आदिवासी जिले में एक पुलिस स्टेशन का निर्माण कर रहे दो मजदूरों और एक पुलिसकर्मी को बदमाशों ने बंधक बना लिया। इसके बाद ही बदमाशों ने तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हथियारबंद बदमाशों द्वारा निर्माणाधीन पुलिस स्टेशन के परिसर के पास ही तीनों के शव गोलियों से छलनी मिले हैं। उन्होंने कहा कि वारदात के बाद एक विशेष पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची है और पूरे इलाके को प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश के लिए इलाके के हर घर की तलाशी ली है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।
पाकिस्तान में बाढ़ से 10 बिलियन डालर का नुकसान
सोमवार को जारी एक बयान में पाकिस्तान के योजना मंत्री ने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान में आई भीषण बाढ़ के कारण अब तक 10 बिलियन डालर के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। उन्होंने कहा कि दुनिया पर ही दक्षिण एशियाई राष्ट्र को मानव निर्मित जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने में मदद करने का दायित्व है।
गौरतलब है कि इस बार पाकिस्तान में भीषण मानसूनी बारिश के कारण भयानक बाढ़ आ गई है। समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार, बाढ़ के कारण सड़कें, फसलें, पुल आदि आधारभूत ढांचे बह गए हैं। बाढ़ के चलते आई आपदा में अब तक कम से कम एक हजार लोगों की मौत हो चुकी है और 33 मिलियन से अधिक की आबादी प्रभावित हुई है। यह आबादी देश की पूरी आबादी का 15 प्रतिशत है। पाकिस्तान के जलवायु परिवर्तन मंत्री अहसान इकबाल ने इस स्थिति को ‘मानवीय आपदा’ का नाम दिया है।