Pakistan News: तीन सालों में पहली बार टेलीविजन पर पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने दिया भाषण

लाहौर, एजेंसी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने तीन साल में पहली बार टेलीविजन पर भाषण दिया। उन्हें भगोड़ा घोषित किया जा चुका है साथ ही उनके भाषणों पर भी रोक है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे यह पता चलता है कि भाई शहबाज शरीफ की सरकार नवाज के प्रति सख्त नहीं है। 72 वर्षीय शरीफ 2019 से ही पाकिस्तान से बाहर हैं। वे इलाज के लिए लंदन गए थे और इसके लिए लाहौर हाई कोर्ट से इजाजत ली थी।
बता दें कि शरीफ पर पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया रेगुलेटरी आथोरिटी (PEMRA) ने प्रतिबंध लगा दिया है।
तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बड़े भाई हैं। रविवार को टेलीविजन पर नवाज ने देश में बाढ़ के कारण प्रभावित इलाकों के लिए मदद की अपील की। अपने भाषण में उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएं ।