वाराणसी
वाराणसी : गोबर से बनेगा पेंट, सेवापुरी ब्लाक के भिटकुरी गांव में लगेगा प्लांट

वाराणसी। गोबर से अब पेंट बनेगा। इसके लिए सेवापुरी ब्लाक के भिटकुरी गांव में प्लांट स्थापित होगा। इससे गोवंश आश्रय स्थलों से निकलने वाले गोबर का सही इस्तेमाल होगा। वहीं आश्रय स्थलों की आमदनी बढ़ने से बेजुबानों का सही ढंग से रखरखाव भी होगा। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बीडीओ व स्वयं सहायता समूह के डीएमएम को इसके बाबत निर्देशित किया है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए मुकम्मल प्लान बनाकर प्रस्तुत करें। ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके। प्लांट में समूह की महिलाओं को काम दिलाया जाएगा। इससे महिलाएं न सिर्फ आत्मनिर्भर बनेंगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण व देश की आर्थिक प्रगति में भी सहायक बनेंगी।